हार्दिक से बैट मिलते ही रन मशीन बने आयरलैंड के Harry Tector, ठोका दूसरा शतक

punjabkesari.in Friday, Jul 15, 2022 - 11:41 PM (IST)

खेल डैस्क : आयरलैंड के हैनी टेक्टर भारतीय ऑलराऊंउर हार्दिक पांड्या  ेसे बल्ला गिफ्ट मिलते ही शतक पर शतक ठोक रहे हैं। टीम इंडिया ने बीते दिनों ही आरयलैंड के खिलाफ दो टी-20 मैचों की सीरीज हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेली थी। इस सीरीज में हेक्टर की बल्लेबाजी से प्रभावित हार्दिक ने उन्हें अपना बल्ला गिफ्ट किया था और साथ ही कहा था कि वह उम्मीद करेंगे कि टेक्टर आईपीएल में भी प्रदर्शन करते दिखे। टेक्टर उस दिन के बाद से लगातार रन बना रहे हैं।

 


न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में उनके बल्ले से दो शतक निकले हैं। अगर उनका वनडे में प्रदर्शन देखा जाए तो यह काफी बढिय़ा है। वह केवल 34 मैचों में 643 रन बना चुके हैं। सबसे खास बात उनकी मौजूदा फार्म है। देखें आंकड़े-

आयरलैंड के लिए पिछले 14 वनडे मैचों में 22 वर्षीय हैरी टेक्टर
30*(59), 58 (100), 25(28), 79 (68), 29 (34), 50(55), 55(42), 13*(16), 53(68), 54*(75), 52(76), 113(117), 4 (25), 108 (106)

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में भी टेक्टर ने शतक लगाकर सबको चौका दिया था। आयरलैंड ने पहले खेलते हुए हेक्टर के शतक की बदौलत  300 रन बनाए थे जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने ब्रेसवेल के शतक की बदौलत मैच एक विकेट से जीत लिया था। ब्रेसवेल ने आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड के लिए 24 रन बनाए थे। दूसरे वनडे में टेक्टर सिर्फ 4 ही रन बना पाए थे लेकिन तीसरे वनडे में उनका बल्ला फिर चला।

डबलिन के मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे में आयरलैंड को जीत के लिए 361 रनों का लक्ष्य मिला था। न्यूजीलैंड की ओर से मार्टिन गुप्टिल शतक लगाने में सफल रहे थे। हेनरी निकोल्स भी उपयोगी रन बनाने में कामयाब रहे थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की ओर से ओपनर पॉल स्टर्लिंग ने शतक लगाया। मध्यक्रम में केवल टेक्टर ने एक छोर संभाले रखा। टेक्टर ने शतक लगाया लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा पाए। हालांकि पुछल्ले बल्लेबाजों ने मैच आखिरी ओवर तक खींचा लेकिन न्यूजीलैंड इस मैच को एक रन से जीतने में सफल रही। 

Content Writer

Jasmeet