हार्दिक ने जिस बल्लेबाज को किया था बल्ला गिफ्ट, उसी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ठोका शतक

punjabkesari.in Sunday, Jul 10, 2022 - 07:16 PM (IST)

खेल डैस्क : आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 मैचों की सीरीज में भारतीय ऑलराऊंडर आयरिश बल्लेबाज हैरी टेक्टर को देखकर काफी प्रभावित हुए थे। उन्होंने मैच के बाद टेक्टर को अपना बल्ला भी गिफ्ट किया था। इन्हीं टेक्टर ने डबलिन के मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में शतक ठोक दिया है। मैट हैनरी, लॉकी फाग्र्यूसन, ईश सोढ़ी जैसे गेंदबाजों का टेक्टर ने जमकर सामना किया और 14 चौके और 3 छक्कों की मदद से 113 रन बनाए।


हालांकि मैच में आयरलैंड की शुरूआत अच्छी नहीं हुई थी। कप्तान एंड्रयू बलबर्नी के साथ पॉल स्टर्लिंग ओपनिंग क्रम पर उतरे थे। पॉल 5 तो एंड्रयू महज 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके टेक्टर ने एक छोर संभालकर लगातार रन बनाने जारी रखे। उन्हें एंडी और कर्टिस चैम्बर का भरपूर सहयोग मिला जिन्होंने क्रमश: 39 और 43 रन बनाए। अंत के ओवरों में सिमी सिंह ने 19 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाए और टीम का स्कोर 399 रन तक पहुंचा दिया। 


टेक्टर की बात करें तो वह पर्दापणकेबाद से वनडे क्रिकेट में खूब रन बटोर रहे हैं। अगर उनकी पिछली 7 पारियों पर नजर डालें तो उनके बल्ले से पांच अर्धशतक और एक शतक निकला है। देखें- 50 (55), 55 (42), 13* (16), 53 (68), 54* (75), 52 (76), 113 (117)

22 साल के टेक्टर का वनडे करियर बढिय़ा चल रहा है। उन्होंने अब 21 मैचों में 46 की औसत से 783 रन बना लिए हैं। उसकी स्ट्राइक रेट 76 चल रही है।

Content Writer

Jasmeet