तोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेताओं पर होगी पैसों की बारिश, हरियाणा सरकार देगी इतने करोड़

punjabkesari.in Wednesday, Jun 23, 2021 - 08:35 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने बुधवार को घोषणा की कि आगामी तोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले राज्य के खिलाड़ियों को छह करोड़ रूपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। राज्य सरकार रजत पदक विजेताओं को चार करोड़ रूपये जबकि कांस्य पदक विजेताओं को 2.50 करोड़ रूपए का पुरस्कार देगी। राज्य के खेल मंत्री संदीप सिंह ने यहां अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ ओलंपिक पदकधारियों से मुलाकात की। 

संदीप ने यह भी कहा कि तोक्यो ओलंपिक में हिस्सा ले रहे 30 खिलाड़ियों को तैयारियों के लिये पांच-पांच लाख रूपये मुहैया कराये जा चुके हैं। राज्य सरकार के बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक विजेताओं को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी जिससे युवा खेलों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित हों। खट्टर ने कहा कि खेल विभाग में सरकारी नौकरी के अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर के पदक विजेताओं को शिक्षा और अन्य विभागों में भी प्रतिनियुक्ति के आधार पर नियुक्त किया जाएगा। इसके अलावा सरकार राज्य में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये स्टेडियमों का निर्माण और मरम्मत भी करा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News