हरियाणा के गेंदबाज ने रणजी मैच में झटके 11 विकेट, रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से हारा

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2020 - 03:24 PM (IST)

लाहली : ओडिशा ने रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप सी के रोमांचक मुकाबले में हरियाणा को एक विकेट से हराकर छह अंक हासिल किए। ओडिशा को चौथी पारी में जीत के लिए 179 रन का लक्ष्य मिला था। टीम ने मैच के चौथे दिन 58.1 ओवर में नौ विकेट पर 182 रन बनाकर एक विकेट से जीत हासिल की। वहीं हरियाणा के गेंदबाज सूर्यकांत प्रधान ने पहली बार 10 से अधिक विकेट लेकर कमाल कर दिया। 

दिन का खेल शुरु हुआ था तब हरियाणा को जीत के लिए तीन विकेट की जरूरत थी जबकि मेहमान टीम को 32 रन चाहिए थे। ओडिशा ने सात विकेट पर 147 रन से आगे खेलना शुरू किया और कल के नाबाद बल्लेबाज राजेश धूपर (32) और राजेश मोहंती (21) के स्कोर ने आठवें विकेट के लिए 29 रन जोड़कर स्कोर को 165 रन तक पहुंचाया। राजेश मोहंती नौवे बल्लेबाज के रूप में जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 176 रन था।

हरियाणा के मध्यम गति के गेंदबाज अजीत चहल ने दूसरी पारी में करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 80 रन देकर 7 विकेट लिए। पहली पारी में छह और दूसरी पारी में पांच विकेट लेने वाले हरियाणा के मध्यम गति के गेंदबाज सूर्यकांत प्रधान मैन आफ द मैच रहे। उन्होंने पहली बार मैच में 10 से अधिक विकेट लेने का कारनामा किया है। इससे पहले हरियाणा की पहली पारी 90 रन पर सिमट गई थी जबकि टीम ने दूसरी पारी में 248 रन बनाए। हरियाणा ने पहली पारी में 160 रन बनाये थे। 

Sanjeev