Eng v Pak : बेन स्टोक्स के लिए पहेली बने हसन अली, रिकॉर्ड इतनी बार किया आऊट

punjabkesari.in Saturday, Jul 10, 2021 - 09:37 PM (IST)

जालन्धर : पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने इंगलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे वनडे में पांच विकेट निकालकर इंगलैंड को बड़े स्कोर तक जाने से रोक दिया। 2017 के बाद हसन अली वनडे में बोल्ट और राशिद के साथ सर्वाधिक 4 बार पांच विकेट का हाल निकाल चुकेे हैं। इंगलैंड के खिलाफ उन्होंने 9.2 ओवरों में 51 रन देते हुए पांच विकेट निकाले जिसके कारण विरोधी टीम 247 रन पर ऑल आऊट हो गई।

स्टोक्स पर भारी पड़े हसन अली
स्टोक्स के खिलाफ हसन अली का पलड़ा हमेशा भारी ही रहा है। वह अब तक उन्हें 74 गेंदें फेंक चुके हैं। जिसमें 14 की औसत से पांच विकेट ले चुके हैं। वह वनडे के पहले गेंदबाज हैं जिन्होंने स्टोक्स को पांच बार आऊट किया है। दूसरे वनडे में उन्होंने स्टोक्स को पहली ही गेंद पर चलता कर दिया था। स्टोक्स के लिए अभी तक हसन अली की पहेली सुलझ नहीं पाई है।

लॉर्ड्स का मैदान पहला ऐसा मैदान है जहां पर इंटरनैशनल क्रिकेट खेलते हुए 200 फिफर (5 विकेट) निकले हैंं। यहां सबसे पहले 1884 में टेड पिएटे ने फिफर लिया था। फिर 100वां फिफर 1979 में ईशान बॉथम ने हासिल किया। 2021 में अब हसन अली इस मैदान का 200वां फिफर हासिल करने वाले गेंदबाज बने। 

इंगलैंड के खिलाफ पाक गेंदबाजों की बैस्ट बॉलिंग
7/36 वकार यूनुस (2001)
6/42 उमर गुल (2010)
5/51 हसन अली (2021)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News