B,day Special: अमला को कभी कहा गया था आतंकी, अब बना चुके हैं कई बड़े रिकार्ड्स

punjabkesari.in Saturday, Mar 31, 2018 - 11:35 AM (IST)

नई दिल्ली(राहुल): साउथ अफ्रीका के ओपनर हाशिम अमला आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 31 मार्च 1983 को साउथ अफ्रीका के डरबन में हुआ। अमला साउथ अफ्रीका क्रिकेट के अहम बल्लेबाज हैं आैर उन्होंने टीम में कई बार अपना बड़ा योगदान भी दिया, जिसे कभी भूलाया नहीं जा सकता। शांत स्वभाव के अमला ने क्रिकेट करियर में कई उपलब्धियां भी हासिल की हैं। लेकिन एक समय ऐसा भी आया था जब ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर डीन जोन्स ने उन्हें आतंकवादी तक कह दिया था। 

कमेंटेटर को फिर मांगनी पड़ी थी माफी
2013 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में हुए एक टेस्ट मैच के दौरान जोन्स ने अमला को आतंकवादी कह दिया था। मैच के दौरान उन्होंने कैच लपका तो जोन्स ने कह दिया था कि आतंकवादी ने एक और विकेट ले लिया। हालांकि, इसके बाद जोन्स ने उनसे माफी मांगनी पड़ी थी। इसके अमला ने खुलासा किया था कि उनके साथ इससे भी बुरा बर्ताव हो चुका है। ये इंसीडेंट 14 साल की उम्र में एक क्लब मैच के दौरान हुआ था। तब कट्टर मुस्लिम अमला ने धर्म के नियमों का पालन करते हुए उन्होंने अपनी जर्सी पर एक शराब कंपनी का लोगो लगाने से मना कर दिया था। इस कारण उन्हें 500 डॉलर का जुर्माना भरना पड़ा था। 


कोहली पर पड़े हैं हर बार भारी
कोहली के नाम वनडे की 162 पारियों में सबसे तेज 25 शतक लगाने का रिकाॅर्ड था। लेकिन अमला ने 151 पारियों में ही 25 शतक लगाकर उन्हें पीछे छोड़ दिया। इसके अलावा अमला ने वनडे में सबसे तेज 8, 9, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23 आैर 25वां शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है। अमला वनडे में सबसे तेजी से रन बनाने के मामले में भी कोहली से आगे हैं। अगर बात की जाए 1,000 तेज रन बनाने की तो दोनों ने यहां तक पहुंचने के लिए 24 पारियों का सहारा लिया। लेकिन उसके बाद 2 हजार से 7 हजार तक अमला ने ही सबसे कम पारियों में रन बनाए हैं। 

भारत के खिलाफ किया था डेब्यू
अमला ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू 28 नवंबर 2004 को भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेलकर किया था। वहीं उन्होंने पहला वनडे 9 मार्च 2008 को बांग्लादेश, जबकि टी20 में 20 अगस्त को 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था। अमला अबतक खेले गए 117 मैचों में 28 शतकों की मदद से 8966 रन बना चुके हैं। वहीं वनडे में 164 मैचों में 26 शतकों की मदद से 7535 रन बनाए हैं। इसके अलावा अमला ने 43 टी20 खेले हैं, जिसमें 1277 रन हैं। 


एक नजर उनके द्वारा बनाए गए रिकार्ड्स-
टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले पहले अफ्रीकी बल्लेबाज
2010 में टेस्ट आैर वनडे में बनाए थे 1000 रन
श्रीलंका में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट शतक लगाने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले कप्तान
वनडे में सबसे ज्यादा 26 शतक लगाने वाले इकलाैते अफ्रीकी बल्लेबाज
टेस्ट में सर्वाधिक 28 शतक लगाने वाले चाैथे बल्लेबाज। उनसे पहले सचिन, संगकारा आैर पोंटिंग ने 28 से ज्यादा शतक लगाए हैं।

Rahul