नस्लवाद के मुद्दे पर हाशिम अमला ने तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान

punjabkesari.in Thursday, Jul 16, 2020 - 05:13 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: अपनी बल्लबेाजी से टीम को कई मैच जीताने वाले साउथ अफ्रीका के दिग्गज सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला ने अश्वेत तेज गेंदबाज लुंगी नगीदी के ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन का समर्थन किया। बता दें, अमला कुछ साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। 


दरअसल, अमला ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए एक लेख लिखा, 'इस्लामिक परंपरा में यह माना जाता है पहला इंसान एडम अश्वेत था इसलिए पूरी इंसानियत को इस गर्व करने वाली विरासत से संबंध है और इसलिए अश्वेत होने में किसी तरह की हिचक नहीं होनी चाहिए।' उन्होंने लिखा, 'यह उन लोगों के लिए चीजें स्पष्ट कर देती है जो सोचते हैं कि श्वेत, अश्वेतों पर हावी हैं या अश्वेत, श्वेतों पर हावी हैं, या एक राष्ट्रीयता दूसरी से बढ़कर है, यह सिर्फ भ्रम है। हां, यह सही है.. भ्रम के सिवाय कुछ नहीं।'

PunjabKesari
अमला ने कहा, 'हालांकि हम में से ज्यादातर लोगों ने जिसमें मैं भी शामिल हूं, इस भ्रम का सामना किया है और हमारे पास बताने के लिए कई अजीब कहानियां हैं, इसलिए युवा लुंगी एंगिदी का इसका प्रतिनिधित्व करना काबिल-ए-तारीफ है। धन्यवाद दोस्त और उन सभी को भी जो अपने तरीके से इस काम में शामिल हुए।' उन्होंने कहा, 'मैं अपने लिए बोलता हूं और जो लोग इस बात को मानते हैं कि नस्लीय होना अपने लिए और समाज में हो रहे बदलाव के लिए दुखदाई है।'

PunjabKesari
उन्होंने कहा, 'इस देश में कई उत्पीड़ित लोग हैं और पूरे विश्व में सभी रंगों, सभी तरह की जिंदगी जीने वाले लोग हैं, जिसमें क्रिकेट भी शामिल है। हालांकि काली चमड़ी वाले लोगों को बहुत कुछ झेलना पड़ता है।' उन्होंने कहा, 'सभी के लिए न्याय ही असल मायने में न्याय है, जो लोगों की जिंदगी में शांति ला सकता है बाकी सब दुर्भाग्यवश भ्रम है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News