हाशिम अमला ने कहा क्रिकेट को अलविदा, रिटायरमैंट स्पीच में कही ये बात

punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2019 - 09:11 PM (IST)

नई दिल्ली : साऊथ अफ्रीका के दिग्ग्ज क्रिकेटर हाशिम अमला ने आखिरकार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। क्रिकेट वल्र्ड कप में अच्छा प्रदर्शन न करने के चलते अमला पर पहले से दबाव चल रहा था। उम्मीद थी कि वह वनडे क्रिकेट से संन्यास लेकर टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान देंगे लेकिन अमला ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास लेकर सबको चौका दिया है। अमला ने 15 साल लंबे करियर के दौरान 349 मैच खेलकर 18 हजार से ज्यादा रन बनाए। उनके नाम 55 सेंचुरी और 88 अर्धशतक भी दर्ज हैं।

अमला ने अपनी रिटायरमैंट पर कहा कि सबसे पहले मैं खुदा का धन्यवाद करता हूं जिसने मुझे इस राह पर चलने के योग्य बनाया। मैंने अपनी इस जिंदगी के दौरान बहुत सारे सबक सीखे, कई दोस्त बनाए, सबसे बढ़ी बात अपनी टीम के सदस्यों से भाइयों की तरह प्यार पाया। 
मैं अपनी मां-बाप का मेरे लिए की गई दुआओं के लिए शुक्रिया करना चाहता हैं। उनका मेरे सिर पर साया रहा जिस कारण मैं दक्षिण अफ्रीका के लिए क्रिकेट खेल पाया। इसके अलावा मेरे परिवार, दोस्त, एजेंट और स्पोर्ट स्टाफ का भी इस बेहतरीन सफर पर साथ लेने के लिए शुक्रिया। 
हमला ने इसके साथ क्रिकेट साऊथ अफ्रीका के प्रेसिडेंट का भी विशेष शुक्रिया किया। 


हाशिम अमला का रिकॉर्ड

Jasmeet