हसीन जहां ने इंस्टाग्राम पर शेयर की खूबसूरत तस्वीर, मोहम्‍मद शमी पर कसा तंज

punjabkesari.in Thursday, Jun 11, 2020 - 01:53 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीना जहां एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। जहां उन्होंने अपनी सुंदर तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली है। जिसके बाद हसीन की फोटो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है। जिसे फैंस अलग- अलग अपनी प्रतिक्रिया दें रहे है। 

View this post on Instagram

Moula Ali alaihiassalam ne farmaya=jb kisi ke dusman na ho aur sab dost ho us jesa munafik koi nhi,kiu ke dusman uske hote hai jo haq ki bat kehte hai.🤣🤣🤣 #hasinjahan #hasinjahanentertainment #hasinjahanfun #hasinjahanfam #starhasinjahan #mirchihasinjahan

A post shared by hasin jahan (@hasinjahanofficial) on

दरअसल, हसीन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो डालते हुए कैप्शन लिखा, मौला अली अलैहिवस्सलम ने फ़रमाया- जब किसी के दुशमन न हो और सब दोस्त हो उस जैसा मुनाफिक कोई नही,क्यूं के दुशमन उसके होते है जो हक़ की बात कहते है...बता दें कि इस फोटो में हसीन ने इंडियन साड़ी में फोटो शूट करवाया है। हालांकि हसीन ने इंशारों इशारों में मोहम्मद शमी के ऊपर निशाना साधा है।

PunjabKesari
गौरतलब है कि इससे पहले हसीना ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, कल तू कुछ नहीं था तो मैं पाक थी, आज तू कुछ बन गया तो मैं नापाक हो गई। झूठ बुर्खा डालकर बेपर्दा सच को मिटा नहीं सकता। मगरमच्छ के आंसू कुछ दिनों का ही सहारा होते हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा है- क्रिकेटर शमी अहमद के साथ। बता दें, इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती कि तस्वीर कब और कहां की है, साथ ही इस तस्वीर में मोहम्मद शमी हैं या उनके जैसा दिखने वाला कोई और शख्स।  

2018 में हुआ था दोनों में विवाद
PunjabKesari
बता दें 2018 में  शमी और हसीन जहां के बीच विवाद की शुरुआत दो साल पहले हुई थी। हसीन जहां ने शमी के खिलाफ घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे। उन्होंने यहां तक कहा था कि शमी का परिवार उन्हें जान से मारना चाहता है। उन्होंने शमी पर दूसरी महिलाओं से अफेयर का आरोप भी लगाया था और कुछ चैट भी सोशल मीडिया पर वायरल की थी।   

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News