टेस्ट क्रिकेट में इशांत शर्मा की बड़ी उपलब्धि पर मोहम्मद कैफ बोले- वह कभी हार नहीं मानता
punjabkesari.in Monday, Feb 08, 2021 - 02:42 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के चौथे दिन इशांत शर्मा ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम करते हुए टेस्ट में 300 विकेट पूरे किए और ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बने। इस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने इशांत की तारीफ करते हुए उसे भारत का सबसे बेदाग और अनसंग चैंपियन करार दिया। इशांत ने डैनियल लॉरेंस को आउट कर ये रिकाॅर्ड अपने नाम किया था।
इशांत के टेस्ट में 300 विकेट हासिल करने के बाद कैफ ने ट्वीट करते हुए लिखा, वह कभी हार नहीं मानता, वह कभी शिकायत नहीं करता, उसके पास तीव्रता की कमी नहीं है। इशांत शर्मा भारत के सबसे बेदाग, अनसंग चैंपियन हैं। कृपया खड़े होकर अपने 300 टेस्ट विकेटों की सराहना करें। राष्ट्र को इस सैनिक को स्वीकार करने और सलाम करने की आवश्यकता है।
He never gives up, he never complains, he never lacks in intensity. Ishant Sharma is India's most unassuming, unsung champion. Please stand up and applaud his 300 Test wickets. Nation needs to acknowledge and salute this soldier
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) February 8, 2021
वहीं इस उपलब्धि पर वसीफ जाफर ने भी ट्वीट किया और उन्हें बधाई देते हुए भारतीय क्रिकेट के वर्कहॉर्स को 300 टेस्ट विकेट के लिए बधाई।
Congratulations on 300 test wickets to the workhorse of Indian cricket @ImIshant 👏👏 #INDvsENG pic.twitter.com/HuBLIOSK84
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) February 8, 2021
इशांत के अलावा भारतीय तेज गेंदबाज कपिल देव और जहीर खान ने टेस्ट में 300 विकेट्स लिए थे। वहीं ओवर ऑल बात करें तो इशांत 300 टेस्ट विकेट्स लेने वाले छठे भारतीय हैं। देखें पूरी लिस्ट -
टेस्ट में 300 विकेट्स लेने वाले भारतीय गेंदबाज
619 अनिल कुंबले
434 कपिल देव
417 हरभजन सिंह
382 आर अश्विन
311 जहीर खान
300 इशांत शर्मा