जोफ्रा का सामना करते वो डरपोक था लेकिन आज उसने बेहतर पारी खेली : श्रेयस अय्यर

punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 11:58 PM (IST)

खेल डैस्क : पंजाब किंग्स 3 मैचों में जीत के साथ अंक तालिका के टॉप 4 में पहुंच गया है। मंगलवार को पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाकर चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया। मुकाबला जीतने के बाद पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर खुश दिखे। उन्होंने मैच के बाद कहा कि हम जिस भी मैदान पर खेलेंगे, यह एक ही तरह की पारी होगी। हमारे पास मजबूत बल्लेबाज हैं और जिस तरह से प्रियांश ने खेला, वह देखने लायक था। यह बेहतरीन पारी थी। जब मैंने पिछले गेम में उनसे बात की थी, तो जोफ्रा का सामना करने पर वह निर्णय लेने में थोड़े डरपोक थे। आज उन्होंने अपनी प्रवृत्ति का समर्थन किया, वह खुलकर खेल रहे थे, यही मानसिकता मैं चाहता हूं कि इस टीम में हर कोई अपनाए। मूल रूप से यह आईपीएल में मैंने देखी गई सबसे अच्छी पारियों में से एक थी।

 

वहीं, दुबे के खिलाफ रणनीति पर श्रेयस ने कहा कि यह एक सामरिक फैसला था, क्योंकि दुबे पहले ही कुछ गेंदें खेल चुके थे और कॉनवे भी। युजी के आने से हम जानते थे कि वह कितने विनाशकारी हो सकते हैं। ऐसे में अंत में मुझे लगा कि हमें तेज गेंदबाजों के साथ जाना चाहिए। मूल रूप से हम दुबे के खिलाफ गति चाहते थे, हमने इसमें थोड़ी देरी की लेकिन आखिरकार यह काम कर गया। हम अभी बात कर रहे थे, हमने अभी तक अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं खेला है, घबराहट अभी भी है, एक बार जब वे मैदान पर निडर हो जाएंगे, तो हमें वापस जाकर समूह कैचिंग सत्र करने की आवश्यकता होगी, लेकिन हमने खेल जीत लिया है और हमें सकारात्मक चीजों पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है।

 

ऐसा रहा मुकाबला
महेंद्र सिंह धोनी के ताबड़तोड़ 27 रन के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2025 के मुल्लांपुर में खेले गए अहम मुकाबले में पंजाब किंग्स से 18 रनों से हार झेलनी पड़ी। हालांकि धोनी ने आखिरी ओवरों में आकर 12 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से 27 रन बनाए लेकिन यह टीम के काम नहीं आ सके। इससे पहले पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। पंजाब ने प्रियांश आर्य के 42 गेंदों पर 103 तो शशांक सिंह और मार्को येन्सन की महत्वपूर्ण पारियों की बदौलत 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 219 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी चेन्नई को ड्वेन कॉनवे के 69 तो शिवम दुबे के 42 रनों का सहयोग जरूर मिला लेकिन आखिरी ओवरों में वह जीत दर्ज करने से चूक गए। यह चेन्नई की सीजन में चौथी हार है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News