ट्रेविड हेड ने ऋषभ पंत को आउट कर विवादित इशारा करने पर चुप्पी तोड़ी, बताया इसका मतलब

punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2024 - 05:59 PM (IST)

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने ‘बॉक्सिंग डे' टेस्ट में ऋषभ पंत को आउट करने के बाद अपने असामान्य जश्न के बारे में बताते हुए कहा कि यह ‘फिंगर ऑन द आइस' (बर्फ पर अंगुली) का संकेत है और यह अजीब इशारा उन्होंने पहली बार श्रीलंका दौरे के दौरान दिखाया था। 

पूरे दूसरे सत्र में बल्लेबाजी करने के बाद यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ‘बॉक्सिंग डे' टेस्ट के अंतिम दिन मैच को ड्रॉ कराने की स्थिति में थे। हेड ने हालांकि पंत को आउट करके मैच का रुख बदल दिया जिसके बाद भारतीय टीम नाटकीय रूप से ढह गई और ऑस्ट्रेलिया ने चौथा टेस्ट 184 रन से जीतकर पांच मैच की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बना ली। 

पंत ने पुल शॉट खेलने के प्रयास में लॉन्ग ऑन पर कैच थमाया जिसके बाद हेड ने अपने बाएं हाथ की अंगुलियों को एक वृत्त की तरह मोड़कर और दाहिने हाथ की तर्जनी अंगुली को उसमें डुबाकर इस क्षण का जश्न मनाया। हेड ने मेलबर्न टेस्ट के बाद कहा, ‘फिंगर ऑन द आइस। मैंने इसकी शुरुआत श्रीलंका में की। मैं अपनी अंगुली बर्फ पर रखी और गेंदबाजी के लिए तैयार हुआ।' 

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के आगामी श्रीलंका दौरे के संदर्भ में कहा, ‘मुझे गेंदबाजी करने की उम्मीद नहीं थी। मैंने सोचा था कि मुझे अगली बार गॉल में गेंदबाजी का मौका मिलेगा।' हेड के जश्न ने तुरंत ध्यान आकर्षित किया और सोशल मीडिया पर यह वायरल हो गया। 

मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस से इसके बारे में पूछा गया और उन्होंने हल्का-फुल्का स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं इसे समझा सकता हूं। उसकी अंगुली इतनी गर्म है कि उसे इसे एक कप बर्फ में डालना पड़ा। यही बात है।' कमिंस ने कहा, ‘यह आम तौर पर किया जाने वाला मजाक है। यह गाबा या कहीं और हुआ था जब उसे विकेट मिला और वह सीधे फ्रिज में गया, एक बाल्टी बर्फ ली, अपनी अंगुली डाली और लाइनो (नाथन लियोन) के सामने चला गया...बस ऐसे ही (उसे) लगा कि यह बहुत मजेदार है।' 

हेड का जश्न भारत के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को पसंद नहीं आया जिन्होंने इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के खिलाफ ‘कड़ी कार्रवाई' की मांग की और इसे ‘घृणित' बताया। सिद्धू ने एक्स पर लिखा, ‘मेलबर्न टेस्ट के दौरान ट्रेविस हेड का घिनौना व्यवहार भद्रजनों के खेल के लिए अच्छा नहीं है...जब बच्चे, महिलाएं, युवा और बूढ़े खेल देख रहे हों तो यह सबसे खराब उदाहरण है।' 

उन्होंने लिखा, ‘...इस कटु व्यवहार ने किसी एक व्यक्ति का नहीं बल्कि डेढ़ अरब भारतीयों के देश का अपमान किया है...उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए जिससे कि भविष्य की पीढ़ी ऐसा नहीं करे।' श्रृंखला का पांचवां और अंतिम टेस्ट सिडनी में तीन जनवरी से खेला जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News