मुख्य कोच मूसा का अंडर-23 खिलाड़ियों को मैसेज, सीनियर टीम की शैली से खेलो

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2024 - 04:11 PM (IST)

नई दिल्ली : भारत की अंडर-23 फुटबॉल टीम के मुख्य कोच नौशाद मूसा ने अपने खिलाड़ियों को स्पष्ट संदेश देते हुए सीनियर टीम के लक्ष्यों के अनुरूप खेलने की महत्ता पर जोर दिया ताकि उन्हें देश के लिए खेलने में कोई परेशानी नहीं हो। भारत की अंडर-23 टीम 22 और 25 मार्च को कुआलालंपुर में दो अभ्यास मैच में मलेशिया से भिड़ेगी जिसके लिए टीम यहां शिविर में तैयारी में जुटी है। 

मूसा ने कहा, ‘हमारे लिए यह देखना अहम है कि सीनियर टीम क्या चाहती है और हमें इसी के अनुसार खेलना चाहिए। ये ही खिलाड़ी आखिर सीनियर टीम में जायेंगे और खेलेंगे।' उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए इस समय सबसे महत्वपूर्ण चीज लड़कों को यह बताना है कि हम किस तरह से खेलना चाहते हैं ताकि वे पिच पर इसी तरह का खेल दिखा सकें।' 

भारत अंडर-23 संभावित खिलाड़ी : 

गोलकीपर : अर्श अनवर शेख, प्रभसुखन सिंह गिल और विशाल यादव। 
डिफेंडर : विकास युमनाम, चिंगंबम शिवाल्डो सिंह, होर्मिपम रुइवा, नरेंद्र, रॉबिन यादव और संदीप मंडी। 
मिडफील्डर : अभिषेक सूर्यवंशी, ब्रिसन फर्नांडिस, मार्क जोथनपुइया, मोहम्मद ऐमेन, फिजाम सनाथोई मीतेई, थोइबा सिंह मोइरांगथेम और विबिन मोहनन। 
फॉरवर्ड : अब्दुल रबीह, गुरकीरत सिंह, इरफान यदवाड, इसाक वनलालरुआतफेला, खुमानथेम निन्थोइंगनबा मीतेई, मोहम्मद सानन, पार्थिब सुंदर गोगोई, समीर मुर्मू, शिवशक्ति नारायणन और विष्णु पुथिया वलप्पिल। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News