IPL 2025 : मुख्य कोच राहुल द्रविड़ बैसाखियों के सहारे राजस्थान रॉयल्स के शिविर में पहुंचे, Video

punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 01:59 PM (IST)

जयपुर : एक स्थानीय लीग मैच में खेलते समय चोटिल हुए भारत के पूर्व महान बल्लेबाज और राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ आईपीएल से पूर्व टीम के अभ्यास सत्र में बैसाखियों के सहारे पहुंचे। टीम ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडिल पर वीडियो साझा की है जिसमें द्रविड़ गोल्फ कार्ट पर रॉयल्स के शिविर में पहुंचे और चलने के लिये बैसाखियों का सहारा लिया। 

द्रविड़ ने चोट के बावजूद सत्र में हिस्सा लिया। उन्होंने खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलाया और युवा खिलाड़ियों रियान पराग तथा यशस्वी जायसवाल से बात करते दिखे। बैसाखियां हाथ में लेकर बैइे द्रविड़ ने पूरा सत्र करीब से देखा। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने एक्स पर लिखा, ‘मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को बेंगलुरू में क्रिकेट खेलते समय चोट लगी थी। वह चोट से उबर रहे हैं और जयपुर में टीम से जुड़ेंगे।' 

द्रविड़ को पिछले सप्ताह कर्नाटक प्रदेश क्रिकेट संघ ग्रुप वन डिविजन टू सेमीफाइनल में जयानगर क्रिकेटर्स के खिलाफ विजया क्रिकेट क्लब के लिये खेलते समय चोट लगी थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News