IND vs AUS : चलते मैच में सिराज-लाबुशेन के बीच हुई तीखी नोकझोंक, कोहली भी बीच में कूदे
punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2024 - 05:55 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के पहले दिन भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। इसके बाद विराट कोहली ने भी गुस्से में अपनी प्रतिक्रिया साझा की। इसके बाद लाबुशेन 52 गेंदों पर 2 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी पारी में भारतीय तेज गेंदबाजों ने ताबड़तोड़ गेंदबाजी की। 13वें ओवर में मार्नस लाबुशेन और मोहम्मद सिराज के बीच टकराव के बाद तनाव अपने चरम पर पहुंच गया। सिराज ने शॉर्ट-पिच गेंद फेंकी जो लाबुशेन के जांघ के पैड पर लगी। जब गेंद स्टंप की ओर बढ़ रही थी, सिराज ने उसे वापस लेने के लिए कदम उठाया। हालांकि लाबुशेन ने बीच में आकर गेंद को बल्ले से हटा दिया। सिराज ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए तर्क दिया कि लाबुशेन ने गेंद को अनावश्यक रूप से दूर धकेल दिया, क्योंकि यह सीधे स्टंप को खतरा नहीं पहुंचा रही थी। जबकि बल्लेबाजों को स्टंप को बचाने के लिए गेंद को डिफ्लेक्ट करने की अनुमति है, सिराज का तर्क था कि इस मामले में लाबुशेन की हरकत अनुचित थी। यहां तक कि विराट कोहली भी अपने अंदाज में इसमें शामिल होते हुए देखे गए और पीछे से बेल्स गिराते हुए देखा गया।
Things are heating up! Siraj and Labuschagne exchange a few words.#INDvsAUS pic.twitter.com/leKRuZi7Hi
— 彡Viя͢ʊs ᴛᴊ ᴘᴇᴛᴇʀ र (@TjPeter2599) November 22, 2024
गौर हो कि भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण ने एक तेजतर्रार स्पेल डाला जिससे ऑस्ट्रेलियाई शीर्ष क्रम लड़खड़ा गया। कप्तान जसप्रीत बुमराह की अगुआई में भारत के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी लाइनअप को तहस-नहस कर दिया जिसमें बुमराह ने खुद 4 विकेट चटकाए जबकि 2 विकेट सिराज और एक विकेट हर्षित राणा के नाम रहा जिससे पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 67/7 पर पारी घोषित की। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने जोश हेजलवुड के 4 विकेटों की बदौलत भारत को 150 रन पर रोक दिया था।