हेलमेट पर लगी तो LBW लेंगे- कानपुर टेस्ट में स्टंप माइक के कारण चर्चा में ऋषभ पंत

punjabkesari.in Friday, Sep 27, 2024 - 08:07 PM (IST)

खेल डैस्क : भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क में दूसरे टेस्ट के दौरान स्टंप के पीछे अपने बेहतरीन अंदाज में देखा गया। बांग्लादेश के मोमिनुल हक जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो पंत ने कई मजेदार टिप्पणियां कीं। उन्होंने एक में कहा कि अगर गेंद उनके हेलमेट पर लगती है तो भी वे उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर सकते हैं। यह घटना बांग्लादेश की पारी के 33वें ओवर में हुई जब हक रविचंद्रन अश्विन का सामना कर रहे थे। कमेंट्री बॉक्स में बैठे सुनील गावस्कर भी हंसते दिखाई दिए। पंत को स्टंप माइक पर यह कहते हुए सुना जा सकता है- इधर से एलबीडब्ल्यू ले सकते हैं हेलमेट से। (हम उसे हेलमेट पर भी एलबीडब्ल्यू आउट कर सकते हैं)।


ऐसे चल रहा मुकाबला

दूसरे टेस्ट के पहले दिन के खेल में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और मैच की देरी से शुरुआत के बाद बादल छाए रहने की स्थिति में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया क्योंकि स्थानीय खिलाड़ी कुलदीप यादव टीम में जगह बनाने में असफल रहे। बांग्लादेश को आकाश दीप ने 13 ओवर के अंदर  ही दो झटके दिए। जाकिर हसन 0 तो शादमान 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। तभी मोमिनुल हक ने एक छोर संभाला और कप्तान शान्तो के साथ मिलकर स्कोर अगो बढ़ाया। कप्तान शान्तो 31 रन बनाकर अश्विन का शिकार हो गए। इसके बाद रहीम क्रीज पर आए लेकिन बारिश के कारण खेल रुक गया। अभी क्रीज पर मोमिनुल 40 तो रहीम 6 रन बनाकर नाबाद है। टीम स्कोर 3 विकेट पर 107 रन है।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
बांग्लादेश :
शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद
भारत : यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News