अभी तक ये टीमें जीत चुकी हैं ICC T20 विश्व कप खिताब, देखें फुल लिस्ट

punjabkesari.in Sunday, Nov 13, 2022 - 06:38 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल मुकाबले में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान को हराकर ट्राॅफी पर कब्जा कर लिया। साथ ही दूसरी बार इस टूर्नामेंट का खिताब उनके नाम हुआ। यह टी20 विश्व कप का 8वां संस्करण था। आइए जानें अभी तक पिछली टी20 विश्व कप विजेता टीमें कौन सी हैं...

अभी तक ICC टी20 विश्व कप विजेता टीम
आईसीसी टी20 विश्व कप का पहला संस्करण साल 2007 में खेला गया था, जिसमें भारत ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर जीता था। यानी कि भारत इस टूर्नामेंट की पहली ट्राॅफी उठाने वाला देश है। फिर 2009 में पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप का खिताब जीता तो 2010 में इंग्लैंड ने इसपर कब्जा किया। इसके बाद विंडीज ने 2012 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था। 2014 टी20 विश्व कप का विजेता श्रीलंका था। साथ ही, विंडीज ने 2016 का टी20 विश्व कप फिर से अपने नाम किया। इसके बाद पिछले साल यानी 2021 टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रॉफी अपने नाम की। इसके बाद इंग्लैंड ने फिर से यह ट्रॉफी अपने नाम की।

PunjabKesari

यह दूसरी बार था जब इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। इससे पहले उन्होंने 2010 में यह खिताब जीता था। भारतीय टीम को इस टी20 वर्ल्ड कप की पहली ट्रॉफी जीतने का गौरव हासिल हुआ था। भारत ने 2007 में फाइनल में पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी जीती थी। इसके बाद पाकिस्तान ने 2009 का टी20 वर्ल्ड कप जीता। इंग्लैंड की टीम ने 2010 टी20 वर्ल्ड कप में अपना नाम रोशन किया था। वेस्टइंडीज ने 2012 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था। 

2014 टी20 विश्व कप का विजेता श्रीलंका था। साथ ही, वेस्टइंडीज ने 2016 का टी20 विश्व कप फिर से जीता। इसके बाद पिछले साल यानी 2021 टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रॉफी अपने नाम की। इसके बाद इंग्लैंड ने फिर से यह ट्रॉफी अपने नाम की। अब विंडीज-इंग्लैंड दो ऐसी टीमें हैं जो दो बार खिताब जीत चुकी हैं।

आईसीसी टी20 विश्व कप विजेता-
2007 - भारत
2009 - पाकिस्तान
2010 - इंग्लैंड
2012 - वेस्ट इंडीज
2014 - श्रीलंका
2016- विंडीज
2021- ऑस्ट्रेलिया
2022- इंग्लैंड


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News