ये रही IPL 2023 के फ्लॉप खिलाड़ियों की प्लेइंग-XI, सभी कटा चुके हैं अपनी टीम की नाक

punjabkesari.in Thursday, May 25, 2023 - 03:34 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2023 का यह सीजन जहां कुछ खिलाड़ियों के लिए बेहद शानदार रहा है, वहीं कई बड़े-बड़े धुरंधर इस सीजन पूरी तरह धाराशायी दिखाई दिए हैं। इस सीजन यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह और तुषार देशपांडे जैसे युवा क्रिकेटरों ने जहां बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है, वहीं पृथ्वी शॉ, आंद्रे रसेल और दिनेश कार्तिक जैसे बड़े नाम इस सीजन में पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं। आज हम आईपीएल 2023 के उन 11 खिलाड़ियों की बात करेंगे, जो इस सीजन बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं।

1. पृथ्वी शॉ (दिल्ली कैपिटल्स)

इस सीजन पृथ्वी शॉ ओपनिंग बल्लेबाजों में से सबसे ज्यादा फ्लॉप साबित हुए हैं। शॉ ने दिल्ली के लिए कुल 8 मैचों में 13.25 की बेहद खराब औसत से 106 रन ही बनाए हैं।

2. हैरी ब्रूक (सनराइजर्स हैदराबाद)

हैरी ब्रूक का भी ओपनिंग में बेहद खराब प्रदर्शन रहा है। वह 11 मैचों में 21.11 की औसत से 190 रन ही बना पाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 123.38 का रहा है। उनके बल्ले से इस सीजन एक शतक तो निकला, लेकिन वह बाकी सभी  मैचों में फ्लॉप रहे।

3. दीपक हुड्डा (लखनऊ सुपर जायंट्स)

दीपक हुड्डा के बल्ले से इस सीजन में 12 मैचों 7.64 की बेहद खराब औसत से कुल 84 रन ही निकले हैं। उनका स्ट्राइक रेट (93.33) भी बेहद खराब रहा है।

4. माहीपाल लोमरोर (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

माहीपाल लोमरोर ने इस सीजन 12 मैचों में 16.88 की औसत से 135 रन ही बनाए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 139.18 का रहा है।

5. दिनेश कार्तिक ( रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आईपीएल 2023 में 13 मैचों में 11.67 की औसत से 140 रन ही बनाए पाए और उनका स्ट्राइक रेट (134.62) भी बेहद खराब रहा है।

6. आंद्र रसेल (कोलकाता नाइट राइडर्स)

आईपीएल में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से धूम मचाने वाले आंद्र रसेल इस सीजन कुछ खास नहीं कर पाए। वह बल्लेबाजी में 14 मैचों में 20.64 की औसत से  227 रन ही बना पाए, जबकि गेंदबाजी में 14 मैचों में 7 विकेट ही चटका पाए। गेंदबाजी में उनका इकॉनमी रेट 11.34 का रहा।

7. शहबाज अहमद (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

शहबाज अहमद इस सीजन 10 मैचों में कुल 42 रन ही बना पाए और गेंदबाजी में उन्होंने  7 ही ओवर फेंके हैं और एक विकेट हासिल की है।

8. राहुल चाहर (पंजाब किंग्स)

राहुल चाहर आईपीएल 2023 में 14 मैचों में 49.4 ओवर डाले हैं और उन्होंन कुल 385 देते हुए मात्र 8 विकेट ही चटकाए हैं और उनका इकॉनमी रेट 7.75 का रहा है।

9. उमेश यादव (कोलकाता नाइट राइडर्स)

उमेश यादव ने इस सीजन 8 मैचों में कुल 19 ओवर फेंके और 1 ही विकेट हासिल कर पाए। वह अपनी टीम के लिए काफी महंगे साबित हुए। उनका इकॉनमी रेट 9.95 का रहा है।

10. जोफ्रा आर्चर (मुंबई इंडियंस)

जोफ्रा आर्चर कोहनी के चोट के चलते टूर्नामेंट के बीच में ही अपनी टीम का साथ छोड़ कर अपने देश वापस लौट गए। उन्होंने 5 मैचों में कुल 20 ओवर फेंकते हुए मात्र 2 विकेट ही हासिल किए। उनका इकॉनमी रेट 9.50 का रहा।

11. जेसन होल्डर (राजस्थान रॉयल्स)

जेसन होल्डर ने इस सीजन 8 मैचों में 4 विकेट ही हासिल किए। उनका इकॉनमी रेट 9.96 का रहा है।

IPL 2023 की फ्लॉप प्लेइंग XI

पृथ्वी शॉ, हैरी ब्रुक, दीपक हुड्डा, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक, शहबाज अहमद, आंद्रे रसेल, राहुल चाहर, जोफ्रा आर्चर, जेसन होल्डर, उमेश यादव

Content Editor

Ramandeep Singh