श्रेयस अय्यर की हैरतअंगेज फिल्डिंग से हेटमायर हुए रन आउट, देखें यह लाजवाब Video

punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2019 - 01:26 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और विंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरें मुकाबलें में टीम इंडिया ने वेस्टइंइीज को 107 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। ऐसे में टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी श्रेयस अय्यर ने मैच में अपनी लाजवाब थ्रो से विंडीज के स्टार खिलाड़ी शिमराॅन हेटमायर को रन आउट कर दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। 


दरअसल, हुआ ऐसा कि जब विंडीज के बल्लेबाज मैच के 14वें ओवर की पहली गेंद पर शिमराॅन हेटमायर ने बहुत अच्छा शॉट खेला। जिसके बाद वो तीसरा रन लेने के लिए गए। लेकिन गेंद को बाउंड्री से रोकने वाले श्रेयस अय्यर ने उसी समय ही गेंद को गेंदबाज के एंड पर फेंक दिया। जिसके बाद जडेजा ने गिल्लियां उड़ा दी। मैच में शिमरॉन हेटमायर मात्र 4 रन बना कर ही वापस पवेलियन लौट गए। पिछले मैच में हेटमायर ने बहुत अच्छा खेलते हुए अपनी टीम को मैच में जीत दिला दिया था। 


आपको बता दें कि इससे पहले भारत ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 387 रन का विशाल स्कोर बनाने के बाद विंडीज की चुनौती को 43.3 ओवर में 280 रन पर थाम लिया। उपकप्तान रोहित ने 138 गेंदों पर 159 रन की पारी में 17 चौके और पांच छक्के लगाए। यह रोहित का 28वां वनडे शतक है। वहीं राहुल ने अपने वनडे करियर का तीसरा शतक बनाया। उन्होंने 104 गेंदों की पारी में आठ चौके और तीन छक्के लगाए।   
 

https://t.co/3NgI6H6erb

— VINEET SINGH (@amit9761592734) December 18, 2019

neel