हेजलवुड बोले- कोहली से ज्यादा हमें इस खिलाड़ी का विकेट लेना था जरूरी

punjabkesari.in Monday, Dec 17, 2018 - 07:51 PM (IST)

पर्थः आॅस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने चाैथे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा कि उनके लिए विराट कोहली का नहीं बल्कि चेतेश्वर पुजारा का विकेट लेना ज्यादा जरूरी था। उन्होंने कहा,‘‘ नहीं ऐसा बिल्कुल नहीं है। जब मैं गेंदबाजी कर रहा था तब मेरे लिये चेतेश्वर पुजारा के विकेट की ज्यादा अहमियत थी। मुझे लगता है कि श्रृंखला में उसने सबसे ज्यादा गेंद खेली है और सबसे ज्यादा रन बनाए है।’’

भारत की आधी टीम को 112 रन पर पवेलियन भेज कर ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रृंखला बराबर करने के करीब है लेकिन हेजलवुड को लगता है कि टीम को अभी थोड़ी और मेहनत करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘‘ मै यूएई नहीं गया था, इसलिए ऐसा लगता है कि जीत दर्ज किए हुए काफी समय हो गया लेकिन हमारे लिए कल काफी काम बाकी है। जब भी मैं ऑस्ट्रेलिया में खेलता हूं मैं आत्मविश्वास से भरा रहता हूं, खासकर गेंदबाजों को 20 विकेट लेने का भरोसा रहता है।’’

कोहली आैर पेन की जुबानी जंग कोई बड़ी बात नहीं

कोहली आैर ऑट्रेलियाई कप्तान टिम पेन के बीच हुई जुबानी जंग को ज्यादा तव्वजो नहीं देते हुए हेजलवुड ने कहा कि सबकुछ खेल भावना के दायरे में हुआ। हेजलवुड ने कहा,‘‘ मुझे लगता है यह अच्छी मस्ती थी, वहां माहौल काफी प्रतिस्पर्धी था और आपको पता है बीच-बीच में कुछ बोला जाएगा लेकिन यह सब हल्के-फुल्के माहौल में किया गया था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे नहीं लगता कि हमने उसे बहुत ज्यादा तव्वजो दी। हम मैदान पर खुद को नियंत्रित रख सकते है और भारतीय खिलाड़ी जो चाहे वह करने के लिए स्वतंत्र है।’’

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 71वें ओवर में जब जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे तब दोनों कप्तान शाब्दिक जंग में उलझते दिखे जिसके बाद अंपायर क्रिस गफाने ने दोनों चेतावनी दी। इस जुबानी जंग का हालांकि ऑस्ट्रेलिया को फायदा हुआ क्योंकि दूसरी पारी में कोहली (17) सस्ते में निपट गए और भारतीय टीम ने एक समय 55 रन पर चार विकेट गवां दिए थे।

Rahul