इंग्लिश प्रीमियर लीग में एक सप्ताह में वायरस के सर्वाधिक मामले

punjabkesari.in Tuesday, Dec 29, 2020 - 08:01 PM (IST)

लंदन : इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में एक सप्ताह के अंदर कोरोना वायरस के सर्वाधिक संक्रमित मामले सामने आये हैं। लीग ने बयान में कहा कि 21 से 27 दिसंबर के बीच खिलाड़ियों और क्लबों के स्टाफ के कुल 1479 परीक्षण किये गये जिनमें से 18 पॉजीटिव आये हैं। किसी की भी पहचान उजागर नहीं की गयी है लेकिन मैनचेस्टर सिटी ने पूर्व में घोषणा की थी कि स्ट्राइकर गैब्रियल जीसस और डिफेंडर काइल वाकर का परीक्षण पॉजीटिव आया है। सिटी में कुछ अन्य मामले पॉजीटिव आने के कारण सोमवार को एवर्टन के खिलाफ उसका मैच स्थगित कर दिया गया। इससे पहले प्रीमियर लीग में पिछले महीने एक सप्ताह में सर्वाधिक 16 पॉजीटिव मामले पाये गये थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News