अपनी टाइमिंग सुधारने के लिए कड़ी मेहनत करती रहेंगी हिमा दास

punjabkesari.in Sunday, Sep 09, 2018 - 10:55 AM (IST)

गुवाहाटीः एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता हिमा दास ने कहा कि वह अपनी टाइमिंग सुधारने के लिए मेहनत करती रहेगी ताकि 2020 तोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर सके।    

  

दास ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘ओलंपिक में अभी दो ही साल बाकी है और मुझे नहीं पता कि मैं क्वालीफाई करूंगी या नहीं लेकिन मैं अपनी टाइमिंग बेहतर करने के लिए प्रयास करती रहूंगी।’’ धिंग एक्सप्रेस के नाम से मशहूर असम की इस फर्राटा धाविका ने कहा कि भारतीय एथलेटिक्स महासंघ और भारतीय ओलंपिक संघ उनके कोच के साथ मिलकर यह तय करेंगे कि वह कहां अभ्यास करेगी।

उसने कहा, ‘‘वे हमें जहां भी अभ्यास के लिये भेजेंगे, हम जाएंगे।’’ उसने कहा कि वह 400 मीटर और 200 मीटर दोनों पर समान मेहनत करेगी। असम में खेलों की दूत नियुक्त की गई हिमा ने कहा कि वह इस जिम्मेदारी को पूरी संजीदगी से लेकर खेलों के लिए योगदान देती रहेगी।

Mohit