FIFA world cup: जर्मनी के पास इतिहास बदलने का मौका

punjabkesari.in Tuesday, Jun 12, 2018 - 06:28 PM (IST)

मॉस्कोः गत चैंपियन जर्मनी को 14 जून से शुरू हो रहे फीफा फुटबॉल विश्वकप में यदि अपना खिताब बरकरार रखना है तो उसे इतिहास की बाधा को पार करना होगा।  विश्वकप का 1930 से अब तक का इतिहास गवाह है कि अब तक सिर्फ दो ही देश इटली और ब्राजील चैंपियन बनने के बाद अगले विश्वकप में अपना खिताब बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं। इटली ने 1934 में खिताब जीता और इसे 1938 के विश्वकप में बरकरार रखा। ब्राजील 1958 में चैंपियन बना और फिर 1962 में उसने खिताब पर अपना कब्जा कायम रखा। जर्मनी ने पहली बार 1954 में खिताब जीता लेकिन 1958 के विश्वकप में उसे चौथा स्थान मिला। 

जर्मनी ने 1974 में दूसरी बार विश्वकप जीता लेकिन 1978 के विश्वकप में जर्मन टीम राउंड-8 में बाहर हो गयी। जर्मनी ने 1990 में खिताब हासिल किया। लेकिन 1994 में उसे क्वार्टरफाइनल में बाहर हो जाना पड़ा। जर्मनी ने 2014 में खिताब जीता और अब अपना खिताब बरकरार रखने के लिये उसे इतिहास को बदलना होगा। विश्वकप में पहली बार चैंपियन बनने का गौरव उरूग्वे ने 1930 में हासिल किया था। जो पहला विश्वकप था, लेकिन 1934 में टीम ने विश्वकप में हिस्सा नहीं लिया। इटली 1934 और 1938 में चैंपियन बनी लेकिन 1950 में वह अपने खिताब का बचाव नहीं कर सकी और ग्रुप चरण में बाहर हो गयी। वर्ष 1938 के बाद द्वितीय विश्वकप युद्ध के कारण 1942 और 1946 में विश्वकप का आयोजन नहीं हुआ था।

1974 में किया था चाैथा स्थान हासिल
उरूग्वे ने 1950 में विश्व खिताब जीता लेकिन 1954 में उसे चौथा स्थान मिला। ब्राजील ने 1958 और 1962 में लगातार खिताब जीते लेकिन 1966 में उसे ग्रुप चरण में बाहर हो जाना पड़ा। इंग्लैंड ने एकमात्र बार 1966 में विश्वकप जीता लेकिन 1970 में उसे क्वार्टरफाइनल में बाहर हो जाना पड़ा। ब्राजील ने 1970 में खिताब जीता और 1974 में उसे चौथा स्थान मिला।  अर्जेंटीना 1978 में चैंपियन बनने के बाद 1982 में राउंड दो में बाहर हो गया। इटली ने 1982 में खिताब कजाया लेकिन 1986 में राउंड-16 में उसकी छुट्टी हो गयी। अर्जेंटीना 1986 में चैंपियन बनने के बाद 1990 में उपविजेता रहा। ब्राजील 1994 में चैंपियन बना लेकिन 1998 में उपविजेता रहा।  फ्रांस 1998 में खिताब जीतने के बाद 2002 में ग्रुप चरण में बाहर हो गया। ब्राजील ने पांचवीं बार 2002 में खिताब जीता लेकिन 2006 में वह ग्रुप चरण में बाहर हो गया। इटली 2006 में चैंपियन बनने के बाद 2010 में ग्रुप चरण में बाहर हुआ जबकि स्पेन 2010 में पहली बार चैंपियन बनने के बाद 2014 में ग्रुप चरण में बाहर हुआ। 

Punjab Kesari