हिताशी बख्शी ने हीरो डब्ल्यूपीजीटी का 14वां चरण जीता

punjabkesari.in Sunday, Nov 17, 2024 - 08:05 PM (IST)

विकाराबाद : भारतीय गोल्फर हिताशी बख्शी ने रविवार को यहां हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर (डब्ल्यूपीजीटी) के 14वें चरण का खिताब अपने नाम कर सत्र की तीसरी ट्रॉफी जीत ली। इस तरह 20 साल की हिताशी इस साल तीन खिताब जीतने वाली विधात्री उर्स के साथ शामिल हो गईं। हिताशी ने 67-70-71 के कार्ड से कुल आठ अंडर 208 का स्कोर बनाया। हिताशी को इस जीत से 1,44,000 रुपए की पुरस्कार राशि का चेक मिला। विधात्री चार अंडर 212 के कुल स्कोर से दूसरे स्थान और श्वेता मानसिंह तीन ओवर 219 के कुल स्कोर से तीसरे स्थान पर रहीं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet