अटल खेल संकुल में बनने जा रहा है हॉकी एस्ट्रोटर्फ

punjabkesari.in Monday, Feb 05, 2018 - 01:01 PM (IST)

नई दिल्लीः अब इंदौर शहर हॉकी के अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी भी कर सकेगा। इसलिए वहां पर एक हॉकी एस्ट्रो टर्फ बनने जा रहा है। पिछले साल खेल एवं युवक कल्याण विभाग ने पांच करोड़ से 100 बाय 120 मीटर का एस्ट्रो टर्फ बनाने का प्रस्ताव बनाया था। पहले तो आजाद नगर थाने के पास जो खाली पड़ी जमीन पर मैदान बनाने की योजना बनी थी। 

अब अटल खेल संकुल में मैदान विकसित करने पर सहमति बनी। विभाग ने यहां पहले से ही आईडीए ने 4 एकड़ जमीन की मंजूरी दे दी थी। विभागीय अफसरों के मुताबिक प्रशासन को जमीन का सीमांकन कराने के लिए कहा है। उसके बाद काम शुरू किया जाएगा। बता दें कि फिलहाल एस्ट्रो टर्फ की सुविधा भोपाल, रायपुर, दिल्ली और बैंगलोर सरीखे शहरों में ही है। 

प्रोजेक्ट का निर्माण पीआईयू करेगी। योजना दो चरणों में पूरी होगी। पहले फेज में स्टेडियम की बाउंड्रीवॉल, लाइटिंग आदि से जुड़ा वर्क होगा। इस पर दो करोड़ रुपए खर्च होंगे। दूसरे चरण में स्टेडियम पर टर्फ बिछाई जाएगी। इस पर तीन करोड़ की लागत आएगी। हॉकी के एस्ट्रो टर्फ के साथ छोटी पैवेलियन भी बनेगी। इसमें 1500 दर्शकों के बैठने का इंतजाम होगा।