वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर के लिए नामांकित हुई हाॅकी कप्तान रानी रामपाल
punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2020 - 03:35 PM (IST)
 
            
            नई दिल्ली: हाॅकी की संचालन संस्था एफआईएच ने भारतीय महिला हाॅकी टीम की कप्तान रानी रामपाल को ‘वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर' के लिए नामांकित किया। हाॅकी इंडिया ने बयान में कहा कि अंतरराष्ट्रीय महासंघों द्वारा इस पुरस्कार के लिए 25 खिलाड़ियों को नामांकित किया गया है और एफआईएच ने रानी के शानदार प्रदर्शन और उनकी अगुआई करने की काबिलियत को देखकर उनका नाम इस पुरस्कार के लिए शामिल किया। 
हाॅकी इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने कहा, ‘हाॅकी इंडिया रानी के ‘वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर 2019' के लिए नामांकित किए जाने की खबर से बहुत खुश है। वह देश में कईयों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।' विजेता का फैसला आनलाइन वोटिंग में किया जाएगा जो 30 जनवरी को समाप्त होगी। रानी ने भारत के पहली बार लगातार ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने में काफी अहम भूमिका निभाई।
 


 
                     
                             
                             
                             
                            