हॉकी इंडिया की योजना अंडर-17, अंडर-19 स्तर क्षेत्रीय टूर्नामेंट शुरू कराने की
punjabkesari.in Friday, Feb 24, 2023 - 05:00 PM (IST)

नई दिल्ली : अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने कहा कि जमीनी स्तर पर खेल के विकास की मुहिम में हॉकी इंडिया देश भर में सब-जूनियर (अंडर-17) और जूनियर (अंडर-19) वर्गों में क्षेत्रीय स्तर के टूर्नामेंट शुरू करने की योजना बना रहा है। देश के लिये 400 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके टिर्की ने राष्ट्रीय चैम्पियनशिप की महत्ता दोहराते हुए कहा कि जमीनी स्तर पर एक क्षेत्रीय प्रणाली के शुरू किये जाने की जरूरत है ताकि उभरते हुए खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने को मिलें।
पूर्व भारतीय कप्तान टिर्की ने हॉकी इंडिया की ‘पोडकास्ट सीरीज' ‘हॉकी पे चर्चा' में कहा, ‘किसी भी खेल के विकास के लिये उन्हें जमीनीं स्तर पर विकसित करना अहम है। मजबूत नींव से अच्छे खिलाड़ी निकलते हैं और मजबूत सीनियर और जूनियर राष्ट्रीय टीमें बनती हैं।' उन्होंने कहा, ‘बीते समय में सब जूनियर (अंडर-17) और जूनियर (अंडर-19) वर्गों के खिलाड़ियों को ज्यादा मैच नहीं खेलने को मिलते थे। हम क्षेत्रीय प्रणाली के टूर्नामेंट लाकर इसमें सुधार करेंगे जिसमें वे ‘इंट्रा जोन' और ‘इंटर जोन' प्रतियोगितायें खेलेंगे।'
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए करें यह आसान उपाय, इन शक्तिशाली मंत्रों का भी जरूर करें जाप

लाख कोशिशों के बाद भी आ रही हैं धन कमाने और प्रेम विवाह में बाधाएं, करें ये छोटा सा उपाय

Festivals in June 2023: इस पखवाड़े के व्रत-त्यौहार आदि

राष्ट्रपति मुर्मू सूरीनाम के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित, PM मोदी ने दी बधाई