हाॅकी इंडिया ने जूनियर पुरूष राष्ट्रीय शिविर के लिए 33 खिलाडिय़ों को चुना

punjabkesari.in Saturday, Jan 06, 2018 - 01:42 PM (IST)

नई दिल्लीः हाॅकी इंडिया ने कल से 15 मार्च तक बेंगलुरू में होने वाले जूनियर पुरूष राष्ट्रीय शिविर के लिए 33 सदस्यीय कोर संभावितों की घोषणा की। ये खिलाड़ी कोच ज्यूड फेलिक्स के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग करेंगे। शिविर में वो खिलाड़ी भी हैं जो 18 सदस्यीय भारतीय जूनियर पुरूष टीम का हिस्सा थे, जिन्होंने हाल में मलेशिया में सुल्तान जोहोर कप में कांस्य पदक जीता था।   

शिविर के दौरान खिलाडिय़ों के पूर्ण विकास पर जोर दिया जाएगा, उन्हें इस दौरान सीनियर खिलाडिय़ों को करीब से देखने का मौका मिलेगा जो गोल्ड कोस्ट में राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलो में हिस्सा लेना हैं। फेलिक्स ने कहा, ‘‘यह लंबा शिविर है और हम पूर्ण विकास के लिए अलग तरीके अपनाने का प्रयास करेंगे। हमारा मुख्य ध्यान अपने कौशल, फिटनेस, तेजी, मानसिक पहलू और खेल के अन्य पहलुओं में सुधार पर लगा होगा। ’’  

संभावित इस प्रकार हैं: 
गोलकीपर : पंकज कुमार रजक, तनुज गुलिया, प्रशांत कुमार चौहान, एसएस सेंटामिज अरासू  डिफेंडर : सुमन बेक, हरमनजीत सिंह, मंदीप मोर, मोहम्मद फराज, प्रिंस, प्रताप लकड़ा  
मिडफील्डर : वरिंदर सिंह, सन्नी मलिक, विशाल अंतिल, यशदीप सिवाच, विशाल सिंह, विवेक सागर प्रसाद, अक्षय अवस्थी, सुखजीत सिंह, रबिचंद्र सिंह मोइरांगथेम, दिनाचंद्र सिंह मोइरांगथेम   
फारवर्ड : शिलानंद लकड़ा, जय प्रकाश पटेल, दिलप्रीत सिंह, मोहम्मद सैफ खान, रौशन कुमार, अभिषेक, शिवम आनंद, राहुल कुमार राजभर, मोहम्मद अलीशान, संजय, मनिंदर सिंह, राहुल, आनंद कुमार बारा।