अंडर -16 खिलाड़ियों को ड्रैग फ्लिक और गोलकीपिंग का विशिष्ट प्रशिक्षण देगा हॉकी इंडिया
punjabkesari.in Tuesday, Mar 07, 2023 - 06:15 PM (IST)

नई दिल्ली: हॉकी इंडिया इस महीने के आखिर में शुरू होने वाले जमीनी स्तर (ग्रासरूट) के विकास कार्यक्रम के तहत अंडर-16 वर्ग के लड़कों और लड़कियों को ड्रैग फ्लिक और गोलकीपिंग का विशेष अभ्यास मुहैया कराएगा। हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने कहा कि भारत के पूर्व ड्रैग फ्लिक विशेषज्ञ रूपिंदर पाल सिंह, वीआर रघुनाथ और बीरेंद्र लाकड़ा इस कार्यक्रम के तहत युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे।
यह कार्यक्रम 19 मार्च से शुरू होगा। टिर्की ने हॉकी इंडिया के जमीनी स्तर के विकास कार्यक्रम की वर्चुअल शुरुआत करते हुए कहा, ‘‘ड्रैग फ्लिक और गोलकीपिंग विश्व हॉकी में बेहद महत्वपूर्ण बन गए हैं। मुझे नहीं लगता कि देश में युवा खिलाड़ियों को इन दो क्षेत्रों में पर्याप्त प्रशिक्षण दिया जाता है। हमें अंडर-16 लड़कों और लड़कियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में इन दो पहलुओं को जोड़ने की सख्त जरूरत है।''
उन्होंने कहा,‘‘ अब हम अंडर-16 और अंडर-19 खिलाड़ियों को ड्रैग फ्लिक और गोलकीपिंग का विशेष प्रशिक्षण दिलाएंगे। इसके लिए 10 पुरुष और महिला खिलाड़ियों का एक ग्रुप का चयन किया जाएगा जो भारत और विदेशी प्रशिक्षकों से ड्रैग फ्लिक और गोलकीपिंग का प्रशिक्षण लेंगे।''
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
सड़क से रहड़ी हटाने की कहने पर पुलिस अधिकारी को खानी पड़ी गालियां, युवती ने झूठे केस में फंसाने की धमकी

Recommended News

Nirjala Ekadashi: आज इस तरह की गई पूजा दिलाएगी जन्म-मरण के बंधन से मुक्ति, पढ़ें कथा

Nirjala Ekadashi: आज प्राप्त होगा साल भर की एकादशियों का पुण्य, पढ़ें पूरी जानकारी

Etawah News: जब पानी के बीचों-बीच फंसी रोजवेज बस में सवार यात्रियों की जान.....

Nawada News: ट्रैक्टर और कंटेनर की टक्कर में दो लोगों दर्दनाक मौत, कई अन्य घायल