हाॅकी इंडिया कोविड-19 से पार पाने के लिए 25 लाख का देगा योगदान

punjabkesari.in Wednesday, Apr 01, 2020 - 04:44 PM (IST)

नई दिल्ली: हाॅकी इंडिया ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये का योगदान करने का फैसला किया। हाॅकी इंडिया के कार्यकारी बोर्ड ने यह फैसला किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई के लिए विशेष आपात कोष की घोषणा की है।

हाॅकी इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने विज्ञप्ति में कहा, ‘इस मुश्किल घड़ी में इस संकट से लड़ने के लिये एकजुट होने और एक जिम्मेदार नागरिक के अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का समय है। हाॅकी इंडिया कार्यकारी बोर्ड ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये के योगदान का सर्वसम्म्त फैसला किया है।’ उन्होंने कहा, ‘हाॅकी को हमेशा इस देश के लोगों का अपार प्यार और समर्थन मिलता रहा है और हम अपने देशवासियों को इस महामारी पर विजेता के रूप में देखने के लिये अपनी तरफ से जो भी कर सकते हैं वह करना चाहते हैं।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News