हाॅकी : रेलवे ने हरियाणा को दी करारी शिकस्त, मध्यप्रदेश में होगा खिताबी मुकाबला

punjabkesari.in Sunday, Feb 17, 2019 - 08:30 PM (IST)

हिसार : मौजूदा चैंपियन रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड (आरएसपीबी) ने रविवार को यहां हरियाणा को 8-0 से करारी शिकस्त देकर नौवीं हाॅकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप (डिवीजन ए) के फाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना मध्य प्रदेश से होगा। रेलवे ने जहां पहले सेमीफाइनल में हरियाणा को आसानी से हराया वहीं मध्य प्रदेश को महाराष्ट्र पर 2-1 से जीत दर्ज करने के लिये संघर्ष करना पड़ा।

पहले सेमीफाइनल में रेलवे की तरफ से वंदना कटारिया (छठे, 16वें और 38वें मिनट) ने तीन, अनूपा बार्ला (44वें और 45वें मिनट) ने दो तथा नवजोत कौर (18वें), दीप ग्रेस एक्का (48वें) और नेहा (51वें मिनट) ने गोल किये। दूसरे सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश की तरफ से पूजा रानी ने 34वें मिनट में पहला गोल किया। नरेंद्र कौर ने 47वें मिनट में उसकी बढ़त दोगुनी की। महाराष्ट्र की तरफ से एकमात्र गोल 53वें मिनट में एच लालरुआतफेली ने किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News