भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीम की रैंकिंग में सुधार

punjabkesari.in Monday, May 02, 2022 - 10:12 PM (IST)

लुसाने : भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीम सोमवार को जारी एफआईएच विश्व रैंकिंग में आगे बढ़ते हुए क्रमश: तीसरे और सातवें स्थान पर पहुंच गई। भारत की दोनों टीम की रैंकिंग में सुधार हुआ है। दोनों टीम ने हाल में एफआईएच प्रो लीग के मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया था। भारतीय पुरुष टीम इंग्लैंड (3-3 और 4-3) और जर्मनी (3-0 और 3-1) के खिलाफ तीन जीत और एक ड्रॉ की बदौलत नीदरलैंड को पछाड़कर एक स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।

मलेशिया के खिलाफ चार टेस्ट मैच की सफल श्रृंखला के बाद आस्ट्रेलिया पुरुष रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार है। बेल्जियम दूसरे स्थान पर है जबकि उसके बाद भारत, नीदरलैंड, जर्मनी, अर्जेन्टीना, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का नंबर आता है। महिला रैंकिंग में भारत एफआईएच प्रो लीग में शीर्ष रैंकिंग वाले नीदरलैंड पर जीत की बदौलत सातवें स्थान पर पहुंच गया है।

प्रो लीग में अच्छे प्रदर्शन की बदौलत अर्जेन्टीना दूसरे जबकि आस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर है। इंग्लैंड चौथे स्थान पर है जबकि उसके बाद जर्मनी, स्पेन और भारत हैं। बेल्जियम की टीम न्यूजीलैंड और जापान से आगे 8वें स्थान पर हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News