हॉकी स्टार नमिता टोप्पो एकलव्य पुरस्कार से सम्मानित

punjabkesari.in Sunday, Dec 27, 2020 - 09:40 PM (IST)

भुवनेश्वर : भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी नमिता टोप्पो को खेल के प्रति उनके योगदान के लिए रविवार को प्रतिष्ठित ‘एकलव्य' पुरस्कार से नवाजा गया। नमिता को एक अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2020 के बीच राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके प्रदर्शन के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कोविड-19 पाबंदियों को ध्यान में रखते हुए नमिता को यहां एक सामान्य कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी और पांच लाख रुपए नगद देकर सम्मानित किया गया। भारोत्तोलक स्नेहा सोरेन और बैडमिंटन खिलाड़ी रुतापर्णा पांडा को भी प्रशस्ति पत्र और 50 हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Related News