हॉकी विश्व कप 2023 : जर्मनी, दक्षिण कोरिया पहुंचे क्वार्टर फाइनल में
punjabkesari.in Monday, Jan 23, 2023 - 10:18 PM (IST)

भुवनेश्वर : दक्षिण कोरिया ने 2016 ओलिम्पिक चैम्पियन अर्जेंटीना को पेनल्टी शूटआऊट में हराकर एफआईएच पुरूष हॉकी विश्व कप के क्वार्र्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि जर्मनी ने भी फ्रांस को 5.1 से हराकर अंतिम-8 में जगह बनाई। पूल बी में तीसरे स्थान पर रही दक्षिण कोरिया ने क्रॉसओवर मैच में पेनल्टी शूटआऊट 3.2 से जीता जबकि निर्धारित समय तक स्कोर 5.5 से बराबर था। कोरिया के लिए अनुभवी स्ट्राइकर जांग जोंगयुन ने दो पेनल्टी कॉर्नर तब्दील किए। कप्तान ली नाम योंग ने 56वें मिनट में बराबरी का गोल दागा।
वहीं, किम सुंगयुन ने 18वें और जियोंग जूनवू ने 20वें मिनट में गोल किया। अर्जेंटीना के लिए निकोलस कीनन (21वां और 47वां मिनट) और निकोलस डेल्ला टोरे (24वां और 41वां मिनट) ने 2-2 गोल किए जबकि मेइसो केसेला ने 8वें मिनट में गोल दागा। क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया एकमात्र एशियाई देश है जिसका सामना पूल सी की शीर्ष टीम नीदरलैंड से होगा। अर्जेंटीना का सामना नौवें से 16वें स्थान के क्लासीफिकेशन मैच में चिली से होगा। इससे पहले जर्मनी ने फ्रांस को 5.1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
जर्मनी के लिए मार्को एम ने 15वें मिनट में पहला गोल किया। निकलस वेलेन ने 19वें, मैट्स ग्रामबुध ने 23वें और मौरित्ज टी ने 25वें मिनट में गोल दागे। गोंजालो पेलाट ने 60वें मिनट में गोल किया। फ्रांस के लिए एकमात्र गोल फ्रांकोइस गोयेत ने 57वें मिनट में किया। जर्मनी का सामना पूल डी की शीर्ष टीम इंग्लैंड से बुधवार को होगा। फ्रांस अब नौवें से 16वें स्थान के क्वासीफिकेशन मैच में वेल्स से खेलेगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
हार्दिक पांड्या दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर का बयान

Recommended News

पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण टीम पर फिर आतंकी हमला, एक सुरक्षाकर्मी की मौत

ओडिशा रेल हादसा : भारतीय नौसेना ने 43 कर्मियों की मेडिकल टीम भेजी, 1100 से अधिक घायल

अमेरिकाः राष्ट्रपति बाइडेन ने ऋण सीमा बढ़ाने संबंधी विधेयक पर किए हस्ताक्षर

डकैती की योजना बना रहे गिरोह के 4 सदस्य काबू, देसी पिस्तौल व तेजधार हथियार बरामद