हॉकी विश्व कप 2023 : भारत का मुकाबला स्पेन से, हेड टू हेड और टीमों सहित इन बातों पर डालें नजर
punjabkesari.in Friday, Jan 13, 2023 - 11:33 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : आज से हॉकी विश्व कप शुरू हो रहा है। पहले दिन चार मुकाबले होने जा रहे हैं जिसमें भारत का मैच स्पेन से होगा। भारत ने टोक्यो में 41 साल बाद ओलंपिक पदक हासिल करने के बाद एक बार फिर खिताबी उम्मीदें जगा दी हैं कि विश्व कप पदक भी असंभव नहीं है। तब से टीम के लिए और टीम के साथ बहुत कुछ बदल गया है और टीम जीत के साथ शुरूआत करना चाहेगी। मैच से पहले कुछ अहम बातों पर नजर डाल लेते हैं -
भारत
पीआर श्रीजेश, कृष्णा पाठक, जरमनप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), वरुण कुमार, अमित रोहिदास (उपकप्तान), नीलम संजीप एक्स, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, नीलकांत शर्मा, शमशेर सिंह, विवेक सागर प्रसाद, आकाशदीप सिंह मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक, सुखजीत सिंह
प्रमुख कोच: ग्राहम रीड
स्पेन
एंड्रियास रफी, एलेजांद्रो अलोंसो, सीजर क्यूरील, ज़ावी गिस्पर्ट, बोर्जा लैकले, अलवारो इग्लेसियस, इग्नासियो रोड्रिग्ज, एनरिक गोंजालेज, जेरार्ड क्लैप्स, एंड्रियास रफी, जोर्डी बोनास्त्रे, जोकिन मेनिनी, मारियो गारिन (जीके), मार्क रेने, मार्क मिरालेस (कप्तान) , पेपे कुनील, मार्क रिकसेन्स, पाउ कुनील, मार्क विज़कैनो
प्रमुख कोच: मैक्सिमिलियानो कालदास
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
कुच मैच : 30
भारत: 13 जीते
स्पेन: 11 जीते
ड्रा: 6
पिछले पांच मुकाबले
6 नवंबर 2022: भारत 2-2 स्पेन (एफआईएच प्रो लीग)
30 अक्टूबर 2022: भारत 2-3 स्पेन (एफआईएच प्रो लीग)
27 फरवरी 2022: भारत 3-5 स्पेन (एफआईएच प्रो लीग)
26 फरवरी 2022: भारत 5-4 स्पेन (एफआईएच प्रो लीग)
27 जुलाई 2021: भारत 3-0 स्पेन (टोक्यो ओलंपिक)
भारत बनाम स्पेन ग्रुप डी मैच कब और कहां देखें
वेन्य : राउरकेला स्थित बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम
समय : शाम 7
प्रसारण : स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 2 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 2 एसडी और डिज्नी+ हॉटस्टार
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
गोद भराई से वापस लौट रहे बुआ-फूफा और भतीजे की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में मचा कोहराम…देखें VIDEO

राष्ट्रपति मुर्मू ने की सूरीनाम के समकक्ष से मुलाकात, द्विपक्षीय साझेदारी को गहरा बनाने पर हुई चर्चा

Recommended News

अमेरिका ने खोली चीन की पोल, ताइवान स्ट्रेट में घुसे विध्वंसक चीनी पोत का वीडियो किया जारी

हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए करें यह आसान उपाय, इन शक्तिशाली मंत्रों का भी जरूर करें जाप

निकाय चुनाव: आयोग ने जारी की चिह्नों की सूची, चाचा अभय को मिला चश्मा, भतीजे दुष्यंत को चाबी

कार से अवैध शराब बरामद, 2 आरोपी काबू