एथेंस में बंद दरवाजों के अंदर होगा पवित्र ओलंपिक मशाल सौंपने का समारोह

punjabkesari.in Monday, Mar 16, 2020 - 06:05 PM (IST)

एथेन्स : यूनानी ओलंपिक समिति ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिये तोक्यो खेलों की ओलंपिक मशाल सौंपने के समारोह में कोई दर्शक भाग नहीं लेगा। समिति ने कहा कि गुरुवार को एथेन्स के स्टेडियम में होने वाले समारोह के लिये जो मान्यता कार्ड जारी किये गए हैं वे वैध नहीं माने जाएंगे। इसी स्टेडियम में 1896 में पहले ओलंपिक खेल हुए थे। समिति ने इसके साथ ही कहा कि सोमवार से उसका कार्यालय अगले नोटिस तक बंद रहेगा। यूनान में अब तक 331 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 4 लोगों की मौत हो चुकी है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News