पाकिस्तान को बाहर कर हॉलैंड ने ओलम्पिक के लिए किया क्वालीफाई

punjabkesari.in Monday, Oct 28, 2019 - 05:04 PM (IST)

एम्स्टडर्म : विश्व की तीसरे नंबर की टीम हॉलैंड ने विश्व की 17वें नंबर की टीम पाकिस्तान को हॉकी ओलम्पिक क्वालीफायर्स के दूसरे मैच में रविवार को 6-1 के बड़े अंतर से धोकर 2020 में होने वाले टोक्यो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर लिया। पाकिस्तान ने पहले मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए हॉलैंड के साथ 4-4 का ड्रा खेला था लेकिन दूसरे मैच में पाकिस्तान की टीम हॉलैंड के सामने टिक नहीं सकी।

हॉलैंड ने कुल 10-1 के अंतर से यह मुकाबला जीतकर टोक्यो ओलम्पिक का टिकट हासिल कर लिया। पाकिस्तान ने पहले मुकाबले में शनिवार को 3-2 और 4-3 की बढ़त बनाई थी लेकिन हॉलैंड ने दोनों बार वापसी करते हुए बराबरी हासिल कर ली। दोनों टीमों को इस ड्रा से 1-1 अंक हासिल हुआ था। दूसरे मैच में हॉलैंड ने शानदार जीत से तीन अंक हासिल किये और कुल चार अंकों के साथ मुकाबला जीता। 1996 और 2000 के ओलम्पिक के स्वर्ण विजेता हॉलैंड ने 19वीं बार ओलम्पिक में जगह बनाई है जबकि 1960, 1968 और 1984 के ओलम्पिक चैंपियन रहे पाकिस्तान का ओलम्पिक में खेलने का सपना टूट गया।

स्पेन की पुरुष और महिला टीमें टोक्यो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई :

वेलेंशिया में स्पेन की पुरुष टीम ने फ्रांस को दूसरे मैच में 3-2 से हराया। दोनों टीमों ने इससे पूर्व पहला मैच 3-3 से ड्रा खेला था। स्पेन ने यह मुकाबला कुल 6-5 के अंतर से जीता और ओलम्पिक टिकट हासिल कर लिया। स्पेन की महिला टीम ने कोरिया को दूसरे मैच में 2-0 से हराया। स्पेन ने पहला मुकाबला 2-1 से जीता था। स्पेन की महिला टीम ने यह मुकाबला कुल 4-1 के अंतर से जीतकर ओलपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया। स्पेन की टीम सातवीं बार ओलम्पिक में खेलेगी जबकि कोरिया की टीम 1988 के बाद से पहली बार ओलम्पिक में नहीं होगी। 

Sanjeev