गुमनाम क्रिकेटर का IPL में शानदार प्रदर्शन, इंशात शर्मा के भविष्य को लेकर होप्स ने दिया बड़ा बयान

punjabkesari.in Saturday, May 06, 2023 - 10:35 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय टीम और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के दिग्गज गेंदबाज इंशात शर्मा उन गुमनाम क्रिकेटर्स में से एक हैं, जिन्हें निंरतर शानदार प्रदर्शन के बावजूद ज्यादा सुर्खियां नहीं मिली, लेकिन इसके वाबजूद इंशात ने अपने खेल और अपनी गेंदबाजी की धार में कोई फर्क नहीं आने दिया है। इस 34 साल के अनुभवी गेंदबाज ने 2008 से ही आईपीएल में खेलना शुरू किया था और उनका सफर अभी भी जारी है। हालांकि इतने लंबे समय के बाद इंशात आगे भी आईपीएल का सफर जारी रखेंगे इसको लेकर फैंस के बीच में अटकलें हैं, लेकिन आईपीएल 2023 उनके शानदार प्रदर्शन के बाद दिल्ली के गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स ने इशांत शर्मा को लेकर बड़ी बातें कही हैं।

दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स ने इशांत शर्मा के इंडियन प्रीमियर लीग में अच्छे प्रदर्शन के बाद कहा कि इस तेज गेंदबाज ने दिखा दिया है कि उनके पास आईपीएल में कुछ और साल बाकी हैं। इशांत को 2022 की नीलामी में दिल्ली ने खरीदा था। वह मौजूदा टूर्नामेंट के शुरुआती चरण में नहीं खेले लेकिन इसके बाद चार मैच में 6.50 की इकोनॉमी दर से छह विकेट लेकर प्रभाव छोड़ा है।

होप्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘इशांत किसी भी सीनियर गेंदबाज की तरह तैयारी कर रहा है। उसने बहुत सारी क्रिकेट खेली है इसलिए उसके प्रशिक्षण सत्र इस बात पर बहुत ध्यान केंद्रित करते हैं कि उसे खेल में क्या करना है। वह यहां घंटों नहीं रहता है, वह कुछ ओवर करता है और वह अगले दिन प्रदर्शन करने के लिए तैयार रहता है।’’

PunjabKesari

उन्होंने कहा, ‘‘वह वास्तव में हमारे लिए अच्छा रहा है और मैदान में सीनियर का होना अच्छा है। उसे और खलील दोनों को हमने पहली बार एक साथ आक्रमण में लगाया और वे दोनों नई गेंद को आगे मूव कराते हैं जो हम चाहते हैं। उसके पास आईपीएल में कुछ और साल बचे हैं।’’

होप्स ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिशेल मार्श खेलने के लिए फिट हैं। उन्होंने कहा, ‘‘वह (मार्श) फिट है और खेलने के लिए तैयार है। पिछले मैच में वह बीमार था और पलंग से उठ भी नहीं पा रहा था।’’

शनिवार के मैच के साथ सुपरस्टार विराट कोहली और आरसीबी के युवा बल्लेबाज अनुज रावत की घर वापसी होगी जो दोनों दिल्ली से हैं। 23 साल के रावत को 2022 की नीलामी से पहले आरसीबी ने खरीदा था और टीम को उनसे काफी उम्मीदें हैं। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज उसी अकादमी में प्रशिक्षण लेता है जहां कोहली ने अपने कौशल को निखारा था।

भारत के पूर्व कप्तान कोहली ने फाफ डु प्लेसिस के पूर्ण रूप से फिट नहीं होने पर टीम की अगुआई की थी। रावत से नेतृत्व को लेकर उनकी वरीयता के बारे में पूछे जाने पर उन्हें कहा, ‘‘मेरे लिए विराट भैया हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे लेकिन फाफ भी अच्छा कर रहे हैं और हमें विश्वास है कि हम उनकी कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’’
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Recommended News

Related News