98 साल पहले कैसे करवाया गया था पहला विंटर ओलिम्पिक, देखें तस्वीरें

punjabkesari.in Friday, Feb 04, 2022 - 05:11 PM (IST)

खेल डैस्क : 1924 में पहली बार विंटर ओलिम्पिक का आयोजन किया गया था। तब एथलीट्स के लिए हेलमेट या सुरक्षा उपकरण ज्यादा नहीं होते थे। 98 साल पहले यह एक बहुत ही अलग तरह का ओलंपिक था। इसमें हिस्सा लेने वाले एथलीट्स कोट पैंट के साथ टाई लगाकर शामिल हुए थे। आइए देखें पहले विंटर ओलिम्पिक की कुछ खास फोटोज-

- स्पीड स्केटर्स गेम में कोट-पेंट और टाई लगाकर हिस्सा लेते एथलीट्स। 

 

------------------

यह भी पढ़ें :- विंटर ओलिम्पिक 2022 : जानें भारतीय टीम का क्या है रिकॉर्ड, इस बार उम्मीदें किससे

यह भी पढ़ें :- बीजिंग विंटर ओलिम्पिक 2022 : इन 7 एथलीट्स पर रहेंगी सबकी नजरें

------------------

 

- 1924 में शैमॉनिक्स में पहले शीतकालीन ओलंपिक खेलों में फ्रांसीसी टीम द्वारा इस्तेमाल किया गया एक बोबस्लेय।

- सोनजा हेनी यहां सेकेंड फिडल में टाइरोन पावर के साथ थीं। वह बाद में हॉलीवुड में गई और स्टार बनीं।

- शैमॉनिक्स में रिंक पर आइस हॉकी अभ्यास के दौरान अमेरिकी गोलकीपर ला क्रिक्स

- चाल्र्स ज्यूट्रॉ 500 मीटर स्पीडस्केटिंग स्पर्धा में जीत के साथ शीतकालीन ओलंपिक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले अमेरिकी बने।

- नॉर्वे के जैकब टुलिन थेम्स ने स्की जंप में स्वर्ण पदक जीता।

- 98 साल पहले के पहले शीतकालीन ओलंपिक का आधिकारिक पोस्टर

- शैमॉनिक्स में पहले शीतकालीन ओलंपिक खेलों में ऐसे स्वर्ण पदक दिए गए।

- पहला शीतकालीन ओलंपिक उन प्रशंसकों के बीच लोकप्रिय साबित हुआ जो प्रतियोगिता के लिए शैमॉनिक्स आए थे।

- शैमॉनिक्स में 1924 के शीतकालीन ओलंपिक के लिए अभ्यास करते अमेरिकी स्केटर्स

- नॉर्वे की , 11 साल की सोनजा हेनी जोकि नॉर्वे से थी फिगर स्केटिंग में हिस्सा लेने वाली सबसे युवा प्रतिभागी थी। वह गेम में अंतिम स्थान पर रहीं।

- प्लस-फोर और टाई में ब्रिटेन की स्वर्ण पदक विजेता कर्लिंग टीम।

Content Writer

Jasmeet