डेविड हसी ने की भविष्यवाणी, IPL 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में शामिल होगा ये खिलाड़ी

punjabkesari.in Sunday, Apr 25, 2021 - 01:48 PM (IST)

मुंबई : कोलकाता नाइट राइडर्स के टीम मेंटर डेविड हसी ने भविष्यवामी की है कि आईपीएल 2021 में कौन सा बल्लेबाज सबसे अधिक रन बनाएया। हसी ने खराब फॉर्म से जूझ रहे शुभमन गिल का समर्थन करते हुए कहा कि यह सलामी बल्लेबाज स्तरीय खिलाड़ी है जो इंडियन प्रीमियर लीग के अंत में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल होगा।

शुभमन का इस सत्र में बल्ला नहीं चला है और वह पांच मैचों में 80 रन ही बना पाए हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नाइट राइडर्स की 6 विकेट की हार के बाद हसी ने कहा, ‘वह स्टार खिलाड़ी है, उसने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन किया। वह अपने काम को लेकर काफी ईमानदार है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि फॉर्म आती जाती है लेकिन आपका स्तर स्थाई होता है।’ 

हसी ने कहा, ‘वह स्तरीय खिलाड़ी है, मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह। मेरी बात ध्यान रखना, टूर्नामेंट के अंत में वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल होगा। वह स्तरीय खिलाड़ी है।’ टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ करने वाले नाइट राइडर्स को शनिवार को सत्र की लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा और टीम अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है। 

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन को अब तक मौका क्यों नहीं मिला?

हसी ने कहा कि टीम प्रबंधन बैठकर रणनीति तैयार करेगा। उन्होंने कहा, ‘लॉकी फर्ग्युसन अपनी गेंदबाजी के शीर्ष पर है, वह स्तरीय गेंदबाज है और न्यूजीलैंड के लिए उसने शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले साल यूएई में भी उसने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। वह अगले मैचों में चयन के लिए दावेदारी पेश करेगा। मैच से पहले हम सभी तरह की रणनीति पर गौर करेंगे।’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News