हैदराबाद ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट कोविड-19 महामारी के चलते रद्द

punjabkesari.in Friday, Jun 05, 2020 - 10:25 AM (IST)

नई दिल्ली: कोविड-19 महामारी को देखते हुए गुरूवार को विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने 11 से 16 अगस्त तक होने वाले हैदराबाद ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट को रद्द कर दिया। बीडब्ल्यूएफ ने बयान में कहा, ‘बीडब्ल्यूएफ और भारतीय बैडमिंटन संघ ने बीडब्ल्यूएफ टूर के एक सुपर 100 टूर्नामेंट हैदराबाद ओपन 2020 (11 से 16 अगस्त) को रद्द करने पर सहमति जतायी है।' 

यह टूर्नामेंट बीडब्ल्यूएफ के उस संशोधित कैलेंडर का हिस्सा था जो महामारी की वजह से मार्च से टूर्नामेंट रद्द होने के बाद खेल को बहाल करने के लिये बनाया गया था। बीडब्ल्यूएफ महासचिव थॉमस लुंड ने कहा, ‘कुछ देशों और क्षेत्रों में परिस्थितियां बदल रही हैं और बदलना जारी रहेंगी और इसलिए बीडब्ल्यूएफ को जरूरत पड़ने पर टूर्नामेंट की स्थिति के बारे में अपडेट करने की जरूरत पड़ सकती है।' 

neel