मैक्सवेल का खुलासा- लंबे छक्के लगाने के बाद मांग ली थी ‘कप्तान’ केएल राहुल से माफी

punjabkesari.in Saturday, Nov 28, 2020 - 11:59 AM (IST)

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सेवल ने बीते दिनों भारत के खिलाफ खेले गए मैच में 19 गेंदों पर 41 रन की तूफानी पारी खेली। मैक्सवेल की फॉर्म में वापसी देख उनके किंग्स इलेवन पंजाब के प्रशंसक निराश हुए। आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब से खेलते हुए मैक्सवेल एक भी छक्का नहीं लगा पाए थे लेकिन टीम इंडिया के खिलाफ उन्होंने दमदार वापसी की। इसके बाद से सोशल मीडिया पर उनकी जमकर ट्रोलिंग हो रही थी। ट्रोल करते एक मीम पर ग्लैन मैक्सवेल ने लिखा कि बल्लेबाजी करते हुए मैंने केएल राहुल से माफी मांग ली थी। 

Apologised, AUS vs IND, KL Rahul, Glenn Maxwell, ग्लेन मैक्सेवल, Kings XI Punjab, Cricket news in hindi, Sports news

दरअसल, बीते दिनों वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड की टीमों के  बीच भी टी-20 मैच खेला गया था। इसमें वेस्टइंडीज टीम ने निर्धारित 16 ओवरों में पोलार्ड के तूफानी अर्धशतक की बदौलत 180 रन बनाए थे जवाब में खेलने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने जिम्मी नीशम के 24 गेंदों पर बनाए गए 48 रनों की मदद से जीत हासिल कर ली थी। नीशम भी पंजाब की टीम में थे लेकिन वह बढिय़ा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। सोशल मीडिया पर किंग्स इलेवन पंजाब टीम के एक फैंस ने नीशम और मैक्सवेल को ट्रोल करता एक मीम शेयर किया था। इसपर सबसे पहले जिम्मी नीशम ने कमैंट किया। देखें-

जिम्मी नीशम ने लिखा- हाहा... यह वाकई बहुत अच्छा है ग्लैम मैक्सवेल। मैक्सेवल ने भी इस मीम पर लिखा- मैंने उससे (केएल राहुल) से माफी मांग ली थी जब मैंने बल्लेबाजी कर रहा था। देखें ट्विट

बता दें कि आईपीएल में पंजाब की ओर से खेलते हुए मैक्सेवल 13 मैचों में 108 रन ही  बना पाए थे जबकि उन्हें विकेट भी सिर्फ दो ही मिली थी। दूसरी तरफ जिम्मी नीशम ने पांच मैचों में 19 रन बनाए थे जबकि उन्हें विकेट मात्र दो ही मिली थीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News