मैंने नहीं सोचा था कि मैं फिर से मैदान पर वापसी करूंगा : डेल स्टेन

punjabkesari.in Saturday, Nov 17, 2018 - 12:00 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: दक्षिण अफ्रीका के शानदार गेंदबाज डेल स्टेन ने जब से चोटिल होने के बाद किक्रेट में वापसी की है। तब से ही वो कहर बरपा रहे हैं। स्टेन लगातार शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं और बल्लेबाजों के लिए चुनौती बने हुए हैं। कुछ दिनों पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने दक्षिण अफ्रीका जीत में अहम भूमिका निभाई है। 

स्टेन ने कहा-मेरे अंदर वापसी का एक जुनून सा था

तीन मैचों की इस सीरीज में स्टेन ने कुल सात विकेट लिए और संयुक्त रूप से शीर्ष विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। पिछले दो साल से चोटों के चलते संघर्ष कर रहे स्टेन ने आखिरकार 100 प्रतिशत फिटनेस हासिल कर ली है। हालांकि एक समय था जब स्टेन को भी क्रिकेट के मैदान पर वापसी की उम्मीद नहीं थी। स्टेन ने एक वेबसाइट को दिए बयान में कहा, 'अभी ज्यादा समय पहले की बात नहीं है, जब मुझे लग रहा था कि मैं दोबारा क्रिकेट नहीं खेल पाउंगा। जब मेरा कंधा टूटा, तो मेरे अंदर वापसी का एक जुनून सा था लेकिन इसमें लंबा समय था।' मुझे वापस गेंदबाजी करने में पूरे 6 महीने लग गए। और मैं अपने फीजियो को मजाक में ये कहता था कि मेरी गति अंडर-9 जैसी है, मैं कंधा घुमा पा रहा था लेकिन मूमेंटम हासिल नहीं कर पा रहा था। मुझे पता था कि एक बार मैने खेलना शुरू कर दिया तो ये बाइक चलाने जैसा हो जाएगा। मैने ये इतने लंबे समय तक यही किया है और मेरा एक्शन इतना स्वाभाविक है कि चीजें आसान होती गई।'

फिलहाल अभी विश्व कप पर ध्यान नहीं

साल 2019 विश्व कप में अब ज्यादा दिन बाकी नहीं हैं लेकिन स्टेन फिलहाल अभी विश्व कप पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। स्टेन ने कहा, 'विश्व कप अभी बहुत दूर है। लेकिन विश्व कप में मैं अपना बेस्ट देना चाहता हूं। मुझे पूरा भरोसा है कि जब मैं अच्छा करूंगा तो मुझे देखकर बाकी के युवा भी शानदार करेंगे। आपने देखा होगा कि कगीसो रबाडा बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और टीम में इस समय कड़ी प्रतिस्पर्धा का माहौल है।'

neel