शुभमन-अभिषेक जब बल्लेबाजी करते हैं तो मैं घबरा जाता हूं : युवराज सिंह
punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 09:21 PM (IST)

खेल डैस्क : भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने पंजाब के युवा बल्लेबाजों शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा के प्रति अपनी खास भावनाएं जाहिर कीं। पंजाब से ताल्लुक रखने वाले ये दोनों खिलाड़ी युवराज के करीबी हैं, जिन्हें उन्होंने अपने मार्गदर्शन में तैयार किया है। दोनों खिलाड़ी अक्सर अपने करियर में युवराज के योगदान की सराहना करते हैं। हाल ही में अपनी मां शबनम सिंह के साथ एक साक्षात्कार में युवराज ने खुलासा किया कि जब शुभमन और अभिषेक बल्लेबाजी करते हैं, तो वह घबरा जाते हैं। उन्होंने कहा कि जब अभिषेक और शुभमन बल्लेबाजी करते हैं, तो मैं नर्वस हो जाता हूं।
युवराज की मां शबनम सिंह ने बताया कि 43 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर एक मेंटर के रूप में काफी सख्त हैं, जिसके चलते कई क्रिकेटर उनसे डरते हैं। उन्होंने कहा कि शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ी युवी से डरते हैं। मैच के बाद जब युवी उन्हें फोन करके पूछते हैं, 'तुमने वो कौन सा शॉट खेला? तो वे घबरा जाते हैं।" शबनम ने यह भी बताया कि युवराज हमेशा खिलाड़ियों की तकनीकी खामियों को सुधारने के लिए उनकी मदद करते हैं और उनकी प्रगति की प्रशंसा भी करते हैं। युवराज ने हमेशा युवा क्रिकेटरों का समर्थन किया है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके प्रदर्शन की तारीफ की है। वह शुभमन और अभिषेक जैसे खिलाड़ियों को तकनीकी सलाह देकर उनकी मदद करते रहते हैं।
बीसीसीआई अनुबंध में शुभमन और अभिषेक
हाल ही में बीसीसीआई ने केंद्रीय अनुबंधों की सूची जारी की, जिसमें शुभमन गिल ने ग्रेड ए में अपनी जगह बरकरार रखी है। वहीं, अभिषेक शर्मा को पहली बार ग्रेड सी में शामिल किया गया है। अभिषेक ने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है और सबसे छोटे प्रारूप में दो शतक जड़ चुके हैं। इसके अलावा, बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को पिछले साल बाहर करने के बाद इस बार अनुबंध में शामिल किया है।