''मेरी आंखों में आंसू थे'', एशियाई खेलों में गोल्ड जीतने के बाद स्मृति मंधाना का बयान आया सामने

punjabkesari.in Monday, Sep 25, 2023 - 06:17 PM (IST)

हांगझू (चीन) : भारत की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना सोमवार को हांगझू में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर बेहद खुश थीं और उन्होंने कहा कि जब राष्ट्रगान बजाया गया तो उनकी आंखों में आंसू आ गए। मंधाना ने कहा कि यह उनके लिए बहुत खास पल था और वह मल्टी-स्पोर्ट इवेंट में भारत की पदक तालिका में योगदान देकर खुश हैं। 

मंधाना ने गोल्ड जीतने के बाद कहा, 'यह बहुत खास है। हमने इसे टीवी पर देखा है। जब नीरज चोपड़ा ने गोल्ड जीता था, तो मैंने एक मैच... जिस तरह से राष्ट्रगान बजाया गया और भारत का राष्ट्रीय ध्वज लहराया गया, मुझे लगता है कि यह बहुत खास था और मेरी आंखों में आंसू थे... वास्तव में खुशी है कि हम भारतीयों की पदक तालिका में योगदान दे सके आकस्मिकता... सोना सोना है... वास्तव में खुशी है कि हमने आज अपना सर्वश्रेष्ठ दिया।' 

टीटास संधू और दीप्ति शर्मा और देविका वैद्य की शानदार स्पिन गेंदबाजी ने भारत को 117 रनों के कुल स्कोर का बचाव करने में मदद की और महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को हांगझू में फाइनल में श्रीलंका को 19 रन से हराकर स्वर्ण पदक जीता। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News

Recommended News