बोल-बोल ने मुझे 7-8 बार धोखा दिया, लोग मुझे ही बदनाम कर रहे : मुलान हर्नांडेज
punjabkesari.in Monday, Jan 31, 2022 - 04:21 PM (IST)

खेल डैस्क : मॉडल मुलान हर्नांडेज का दावा है कि बास्केटबॉल प्लेयर बोल बोल उन्हें 7-8 बार धोखा दे चुके हैं लेकिन बार-बार उन्हें ही बदनाम किया जा रहा है। मुलान का कहना है कि मुलान जितना भी अपना पक्ष रखते हैं, उसमें वह चीज सामने नहीं आती कि वह अपनी गलतियों के लिए पछतावा करते हैं या वह आगे से यह गलती नहीं करेंगे। बल्कि ऊलटा प्रचारित यह हो रहा है कि मैंने कई बार उन्हें धोखा दिया है। यह बिल्कुल गलत है। पूरी तरह गलत है। कई बार आपको ईमानदार होनी की कीमत चुकानी पड़ती है। लगता है कि मेरे साथ कुछ ऐसा ही हो रहा है।
पिछले अगस्त में एनबीए के प्रशंसकों ने हर्नान्डेज पर कई आरोप लगाए थे। उन्होंने मुलान पर बास्ककेटबॉल प्लेयर का फायदा उठाने का आरोप लगाते हुए कहा था कि वह सोने की खुदाई कर रही हैं। प्रशंसकों के ऐसे रवैये से मुलान गुस्सा हो गई थी।
हालांकि बोल बोल ने अभी तक इन आरोपों के बारे में बात नहीं की है, लेकिन अगर मुलान हर्नान्डेज सच बोल रही हैं तो यह कहना बिल्कुल ठीक होगा कि दोनों के बीच का रिश्ता खराब हो चुका है।
हर्नांडेज ने एक इंस्टाग्राम लाइव के साफ तौर पर कहा कि उस नौजवान ने उसे कई बार धोखा दिया। वह कहती है कि वह इस बात से बहुत खुश नहीं है। उसे इस रिश्ते में बेवफा करार दिया जा रहा है। मुझे ऐसे लग रहा है कि जैसे मैं यहां बैठकर थक गई हूं। ऐसा जताने की कोशिश की जा रही है कि वह एक आदर्श व्यक्ति है। उसने कुछ नहीं किया या उसने मुझे धोखा देते हुए पकड़ा गया। यह सातवीं, आठवीं बार है जब उसने मुझे धोखा दिया है। लेकिन मुझे ही कहा जा रहा है कि मैंने धोखा दिया।
बता दें कि 2020-21 एनबीए सीजन के दौरान बोल बोल ने अपने बढिय़ा खेल के कारण सुर्खियां बटोरी थीं। इस कारण उनकी फैन फोलोइंग बढ़ गई। फिर उन्हें इंस्टाग्राम मॉडल मुलान हर्नांडेज के साथ सार्वजनिक स्थानों पर देखा जाने लगा था।