5 विकेट लेकर बोले Mitchell Santner- मैंने जडेजा को इन पिचों पर गेंदबाजी करते हुए करीब से देखा है

punjabkesari.in Monday, Oct 09, 2023 - 09:59 PM (IST)

खेल डैस्क : हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने क्रिकेट विश्व कप 2023 के अपने अभियान के दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड को 99 रनों से हरा दिया। न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए विल यंग, रचिन रविंद्र और टॉम लैथम के अर्धशतक की मदद से 7 विकेट पर 322 रन बनाए थे। जवाब में नीदरलैंड की टीम 223 रन ही बना पाई। न्यूजीलैंड के स्पिनर मिशेल सेंटनर (Mitchell Santner) 5 विकेट निकालने में सफल रहे। उनकी यह पारी विश्व कप में न्यूजीलैंड के किसी स्पिनर की सबसे बैस्ट पारी है। 

 


सैंटनर को उनके प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। उन्होंने मैच के बाद अपनी गेंदबाजी सफलता का एक श्रेय भारतीय स्पिनर रविंद्र जडेजा को भी दिया। सैंटनर ने मैच के बाद कहा कि इन पिचों पर गेंदबाजी करना आसान नहीं होता। मैंने लंबे समय तक रविंद्र जडेजा को ऐसी पिचों पर गेंदबाजी करते हुए करीब से देखा है। यह आपको कहीं न कहीं फायदा देता है।

 


मैच जीतने के बाद सैंटनर बोले- बल्लेबाजी में आज आगे रहने वाले साथियों को श्रेय दूंगा जिन्होंने आज हमें एक अच्छा मंच दिया। बीच में थोड़ा सा टीम रुकी लेकिन हम 320 के स्कोर को पार करने में कामयाब रहे। गेंद की बात करूं तो रोशनी में यह थोड़ी फिसली लेकिन हमने इसे रोक लिया। आज रात मैंने अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी नहीं की लेकिन पुरस्कार पाकर खुश हूं। हमारी कोशिश लगातार विकेट लेने की थी जिसमें हम कामयाब रहे। आज पिच दूसरी पारी में धीमी हो गई थी।

 


दोनों टीमों की प्लेइंग 11 

न्यूजीलैंड : डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट 

नीदरलैंड्स : विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, रूलोफ वैन डेर मेरवे, रयान क्लेन, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन 
 

Content Writer

Jasmeet