आई लीग : राऊंडग्लास पंजाब एफसी को श्रीनिधि डेक्कन ने हराया

punjabkesari.in Tuesday, Mar 15, 2022 - 10:03 PM (IST)

कल्याणी : राऊंडग्लास पंजाब एफसी को आई लीग फुटबॉल के मैच में मंगलवार को श्रीनिधि डेक्कन एफसी ने 2.1 से हरा दिया। श्रीनिधि डेक्कन ने लुईस ओगाना के गोल के दम पर 23वें मिनट में बढ़त बना ली। पंजाब एफसी के लिये 39वें मिनट में सुमित पास्सी ने बराबरी का गोल दागा। ओगाना ने श्रीनिधि डेक्कन के लिये दूसरा गोल 56वें मिनट में दागा। अगले दौर में राऊंडग्लास पंजाब एफसी का सामना 20 मार्च को नेरोका एफसी से होगा। 

आइजोल एफसी ने सुदेवा दिल्ली को हराया
लालियानसांगा ने स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतरकर गोल दागे जिसकी मदद से आइजोल एफसी ने आई लीग फुटबॉल के मैच में सुदेवा दिल्ली को मंगलवार को 2-1 से मात दी। सुदेवा ने निश्छल चंदन के गोल की मदद से चौथे मिनट में बढ़त बना ली। इसके बाद आइजोल एफसी ने दूसरे हाफ में दो मिनट के भीतर दो गोल दागे। इस जीत से 2016.17 की चैम्पियन टीम 13 टीमों में 11वें स्थान पर पहुंच गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News