"मैं अपना मैच हारा हूं, यही बात है ना" संन्यास की अटकलों पर नडाल ने दिया जवाब

punjabkesari.in Sunday, Jan 01, 2023 - 10:30 AM (IST)

सिडनी: स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी और 22 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता राफेल नडाल ने संन्यास की अटकलों को समाप्त करते हुए शनिवार को कहा कि वह अब भी सबसे बड़े स्तर पर खेल का आनंद ले रहे हैं। यूनाइटेड कप मिश्रित टीम टूर्नामेंट में कैमरून नोरी के हाथों मिली हार के बाद 36 वर्षीय नडाल ने कहा,‘‘मैं सिर्फ अपना मैच हारा हूं। सिर्फ यही बात है ना? मैं जब भी संवाददाता सम्मेलन में आता हूं, ऐसा लगता है कि मुझे संन्यास ले लेना चाहिये। आप मेरे संन्यास में काफी दिलचस्पी ले रहे हैं। फिलहाल तो इसकी कोई संभावना नहीं है।'' 

गौरतलब है कि नडाल को नोरी के हाथों 6-3, 3-6, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा। हार के बाद जब नडाल से संन्यास से जुड़े सवाल किये गये तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि ऐसी कोई बात उनके दिमाग में नहीं है। नडाल ने कहा, ‘‘जब वह दिन आयेगा तो मैं आप सबको बता दूंगा। संन्यास के बारे में बात मत करते रहिये, क्योंकि मैं यहां टेनिस खेलना जारी रखने वाला हूं।''

 उन्होंने कहा, ‘‘मैं चीजों को बेहतर तरीके से कर सकता हूं और मुझे यह करने की जरूरत है। उन्होंने (नोरी ने) अपना पहला मैच दो दिन पहले खेला था और इससे उन्हें फायदा हुआ। मुझे थोड़ा फुर्तीला होने की जरूरत है, थोड़ा और मजबूत होने की जरूरत है। थोड़ी कम गलतियों और कुछ मौकों पर बेहतर फैसले लेकर ज्यादा देर तक खेलने की जरूरत है।'' गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2022 के विजेता नडाल ग्रैंड स्लैम आयोजन के 2023 के संस्करण के लिये तैयारी के तहत यूनाइटेड कप में हिस्सा ले रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई ओपन 16 जनवरी (सोमवार) से मेलबर्न पाकर् में शुरू होने जा रहा है।

Content Editor

Ramandeep Singh