पिछली बार मैनें एक हाथ से हसन अली को 2 छक्के जड़े थे, उम्मीद है इस बार भी ऐसा होगा : पंत

punjabkesari.in Thursday, Oct 20, 2022 - 04:30 PM (IST)

मेलबर्न: भारत टी-20 विश्व कप  में अपने अभियान की शुरूआत 23 अक्तूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करने जा रहा है। भारक और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस महामुकाबले से पहले भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा मुझे याद है कि पिछले टी-20 विश्व कप में मैंने पाकिस्तानी गेंदबाज हसन अली को दो छक्के मारे थे और मैने इसके लिए एक ही हाथ का इस्तेमाल किया था। उन्होंने इस बार भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने की उम्मीद जताई।

पंत ने कहा, ‘‘मुझे याद है कि मैंने हसन अली के एक ही ओवर में दो छक्के मारे थे। मैं और विराट रन गति बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे, क्योंकि हमने शुरुआती विकेट खो दिए थे और हमने साझेदारी की थी। हम रन गति बढ़ा रहे थे और मैंने अपने  मेरा विशेष शॉट से उसे एक हाथ से दो छक्के मारे।''

इसके अलाव पंत ने विराट की तारीफ करते हुए कहा कि विराट का अपार अनुभव दबाव की स्थिति से निपटने में मदद करता है। टी-20 विश्व कप की वेबसाइट ने पंत के हवाले से कहा, ‘‘वह (कोहली) वास्तव में आपको सिखा सकते हैं कि परिस्थितियों से कैसे निपटना है जिससे भविष्य में आपको अपने क्रिकेट सफर में मदद मिल सकती है। इसलिए उनके साथ बल्लेबाजी करना हमेशा की तरह अच्छा है। बहुत अनुभव रखने वाले व्यक्ति का आपके साथ बल्लेबाजी करना अच्छा है, क्योंकि वह आपको खेल को आगे बढ़ाने और प्रत्येक गेंद में एक रन के साथ दबाव को बनाए रखने के तरीके के बारे में बता सकता है।'' 

पंत ने इस बार भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने कि उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को होने वाले टी-20 विश्व कप पहले मैच में पूर्व कप्तान कोहली के साथ अपनी बल्लेबाजी साझेदारी फिर बना पाएंगे

मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम के नाबाद अर्धशतकों से पाकिस्तान ने पिछले साल टी-20 विश्व कप में भारत को 10 विकेट से हरा दिया था। भारत ने सात विकेट पर 151 रन बनाए थे, लेकिन पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट खोए लक्ष्य हासिल कर लिया था। पच्चीस साल के पंत ने 39 रन की पारी खेलने के अलावा तत्कालीन कप्तान कोहली के साथ 53 रन जोड़े थे।

 

News Editor

Rahul Singh